हमलोग चुनाव कर्मी हैं, वोट लेने आए हैं

अंडाल ऑन इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगा दो वाहन रानीगंज के अंडाल 12 नंबर डंगाल इलाके म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 11:33 PM (IST)
हमलोग चुनाव कर्मी हैं, वोट लेने आए हैं
हमलोग चुनाव कर्मी हैं, वोट लेने आए हैं

अंडाल : ऑन इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगा दो वाहन रानीगंज के अंडाल 12 नंबर डंगाल इलाके में पहुंचा। उसमें से चार केंद्रीय अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान हाथ में हथियार लिए नीचे उतरे। उनके साथ दो महिला पुलिस जवान थी। अचानक जवानों को देखकर लोग डर भी गए। उसके बाद एक अन्य वाहन से चार लोग उतरे। गाड़ी में रखे बैलेट बॉक्स, कागज व अन्य सामान लेकर दिलीप सिंह के दरवाजे पर पहुंचे। उनका मार्ग दर्शन अफजल हुसैन कर रहे थे, जो स्थानीय मतदान केंद्र के बूथ लेबल ऑफिसर हैं। अधिकारियों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज आई कौन? अधिकारियों ने कहा, हम चुनाव कर्मी हैं, मतदान करने आए हैं। जी हां, पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले की सभी नौ सीटों पर 26 अप्रैल को सातवें चरण में चुनाव होना है, लेकिन गुरुवार से ही यहां मतदान शुरू हो गया। यानि पोस्टल बैलेट से मतदान। जिन मतदाताओं की उम्र 80 वर्ष पार हो गई है या दिव्यांग हैं। उनको इस बार मतदान केंद्र नहीं जाना है, बल्कि मतदान संबंधी सभी चीजों को लेकर चुनाव कर्मी घरों में पहुंच रहे हैं। मौके पर तैनात एक दल के बूथ एजेंट मनोज कुशवाहा ने कहा कि इस इलाके में तीन मतदान केंद्र हैं। जहां दिव्यांग एवं वयोवृद्ध समेत 21 मतदाता है, जिसमें 20 ने मतदान किया। दिव्यांग धनंजय सिंह व प्रतिभा ने कहा कि पहले चुनाव के दिन मतदान केंद्र तक जाना पड़ता था। अब उससे राहत मिली, घर पर ही मतदान कर काफी अच्छा लगा। वयोवृद्ध महिला लालमुनी पासवान ने कहा कि मतदान केंद्र पर कतार में लगना ऊपर से गर्मी सभी से राहत मिली। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में घर-घर पोस्टल बैलेट से इस मतदान की प्रक्रिया 22 अप्रैल तक चलेगी। जिले में दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 10093 है। इनका मतदान संपन्न करवाने के लिए 204 टीमों का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी