गुरु ग्रंथ साहिब व गुरुबाणी लेकर जत्था पटना साहिब के लिए हुआ रवाना

संवाद सहयोगी जामुडि़या गोविदनगर गुरुद्वारा से शनिवार को एक जत्था तख्त श्री हरमंदिर पटना सा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:50 PM (IST)
गुरु ग्रंथ साहिब व गुरुबाणी लेकर जत्था पटना साहिब के लिए हुआ रवाना
गुरु ग्रंथ साहिब व गुरुबाणी लेकर जत्था पटना साहिब के लिए हुआ रवाना

संवाद सहयोगी, जामुडि़या : गोविदनगर गुरुद्वारा से शनिवार को एक जत्था तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब के लिए रवाना हुआ। सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व सिख वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। गोविद नगर गुरुद्वारा से गुरवाणी के पुराने गुरु ग्रंथ साहिब, जिसे स्पष्ट रूप से पढ़ने में दिक्कतें आ रही है, उनको ले जाकर तख्त श्री पटना साहिब में जमा किया जाएगा। गोविद नगर गुरुद्वारा से रवानगी के बाद निरसा गुरुद्वारा से 11 श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूपों को और साथ में गुरुवाणी से संबंधित पुराने दस्तावेजों को लेकर नगर कीर्तन के माध्यम से विशेष वाहन से अरदास कर रवाना किया गया। सिख श्रद्धालुओं के साथ पटना साहिब के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह सिख वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सुजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि इलाके के सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से यह सेवा चल रही है और इसके लिए किसी भी संगत श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों के साथ जगह-जगह पर लंगर की विशेष व्यवस्था की गई है। हम लोग तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में जाकर गुरु ग्रंथ साहब और गुरबाणी से संबंधित जो भी गुटके दस्तावेज हैं, उन्हें अर्पित करेंगे ताकि उनका आगे क्या करना है वह अपने हिसाब से इनके संस्कार की व्यवस्था करेंगे और सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसायटी के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों का सम्मान तख्त श्री हरमंदिर साहिब की तरफ से होगा। सेंट्रल गुरुद्वारा के महासचिव सह सिख वेलफेयर सोसायटी के मुख्य सलाहकार तरसेम सिंह ने कहा कि हम लोगों का भाग्य है कि इस तरह की सेवा उन्हें मिली है।

chat bot
आपका साथी