अवैध रूप से चल रहे टोटो पर लगे रोक

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल में आटो और टोटो चालक के बीच मारपीट से भड़के आटो च

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:20 PM (IST)
अवैध रूप से चल रहे टोटो पर लगे रोक
अवैध रूप से चल रहे टोटो पर लगे रोक

जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल में आटो और टोटो चालक के बीच मारपीट से भड़के आटो चालक अवैध टोटो बिक्री पर रोक की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलन पर उतर आए। आइएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में आटो चालकों ने बीएनआर मोड़ इलाके में पथावरोध किया। इसके बाद आटो चालकों ने डीएम कार्यालय जाकर एडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। यूनियन नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि शिल्पांचल में अवैध टोटो की वृद्धि हो रही है। उससे शहर में आटो चालकों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। आसनसोल नगरनिगम इलाके में ओके रोड, कसाई मोहल्ला, जिला अस्पताल से अदालत तक इस तरह के कुल 52 रूट अधिकृत हैं। जहां आटो का परिचालन हो रहा है। लेकिन अब इन रूटों पर टोटो के अवैध रूप से घुसने से रोजाना विवाद हो रहा है। रविवार को ही एक आटो चालक मो नौशाद की टोटो चालक द्वारा इस कदर पिटाई की गई कि उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध टोटो शोरुमों के मालिक बेरोजगार नौजवानों को बरगलाकर टोटो बेच रहे हैं। इसके खिलाफ अगर सात दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की गई तो आटो चालक धरने पर बैठ जाएंगे। सात दिनों के अंदर इन अवैध शोरूमों को बंद नहीं किया गया तो उसके बाद आटो चालकों को लेकर वह खुद जाएंगे और शोरूमों पर ताला जड़ देंगे। इस दौरान अगर कोई अशांति हुई तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिल्पांचल में इस तरह के 46 अवैध टोटो शोरूम हैं। उन्होंने कहा कि आटो चालक गाढ़ी कमाई का पैसा लगाकर हर साल सरकार को विभिन्न टैक्स देते हैं। लाइसेंस लेकर, रूट परमिट लेकर वाहन चलाते हैं। वहीं जिनके पास कोई वैध कागज नहीं हैं जिनकी उम्र वाहन चलाने की नहीं हुई है वह टोटो चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसे लेकर एडीएम से बात हुई है उन्होंने इस विषय को गंभीरता से देखने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी