बालू घाट मालिक करेंगे मदनपुर सड़क की मरम्मत

अंडाल अंडाल के मदनपुर अंचल की सड़क निर्माण को लेकर चल रहे गतिरोध गुरुवार को समाप्त ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:39 PM (IST)
बालू घाट मालिक करेंगे मदनपुर सड़क की मरम्मत
बालू घाट मालिक करेंगे मदनपुर सड़क की मरम्मत

अंडाल : अंडाल के मदनपुर अंचल की सड़क निर्माण को लेकर चल रहे गतिरोध गुरुवार को समाप्त हो गया। बालू घाट मालिकों ने फिलहाल सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है। वहीं ब्लॉक प्रशासन की ओर से सड़क निर्माण को लेकर ईसीएल प्रबंधन से बातचीत करने का आश्वासन दिया गया है।

अंडाल के मदनपुर दामोदर बालू घाट से प्रत्येक दिन सैकड़ों बालू लदे ट्रकों का आना जाना होता है। जिससे मदनपुर गांव से लेकर कांटापुल तक सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है। दो दशक पहले इस सड़क निर्माण किया गया था, लेकिन उसकी मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। वहीं बालू ट्रकों के आवागमन के कारण सड़क की हालत और भी जर्जर हो गई। इलाके के लोगों ने पिछले दो दिनों से सड़क निर्माण की मांग को आंदोलन का रास्ता अपनाया था। मंगलवार और बुधवार को ग्रामीणों ने बालू ट्रकों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया था। पहले दिन कुलडांगा और दूसरे दिन मदनपुर के ग्रामीणों ने आंदोलन किया था। दो दिन आंदोलन चलने के बाद भी वहां कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे। गुरुवार को बीडीओ ऋतिक हाजरा के नेतृत्व में मदनपुर गांव में बैठक की गई। जहां प्रशासन की ओर से वर्तमान परिस्थिति में सड़क निर्माण में असमर्थता जताई गई। वहीं बालू खदान मालिकों को सड़क मरम्मत को कहा गया। वे लोग भी राजी हो गए। स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता पार्थ देवासी ने कहा कि बालू खदान मालिकों ने फिलहाल सड़क मरम्मत का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी