शिविर के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास

रेलपार आसनसोल नार्थ ब्लॉक दो तृकां की ओर से रविवार को रामामारा डंगाल आमबगान मंदिर प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 08:42 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:17 AM (IST)
शिविर के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास
शिविर के माध्यम से रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास

रेलपार : आसनसोल नार्थ ब्लॉक दो तृकां की ओर से रविवार को रामामारा डंगाल आमबगान मंदिर प्रांगण में देवाशीष घटक मेमोरियल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 लोगों ने रक्तदान किया। आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक तथा नार्थ ब्लॉक दो के अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र व फूल देकर सम्मानित किया। संग्रहित रक्त को जिला अस्पताल को दे दिया गया। शिविर के दौरान एमआइसी अभिजीत घटक ने कहा कि इन दिनों आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी है, जिसे देखते हुए आयोजित शिविर से जरूरतमंदों को रक्त मिल जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर सभी जगह रक्तदान शिविर का आयोजन कर अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने की कोशिश की जा रही है। जिला अस्पताल के टेक्नीशियन वेणु सेन गुप्ता ने बताया कि आसनसोल जिला अस्पताल में प्रतिदिन 80 यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है, जिसे पूरा करना मुश्किल होता है। मौके पर बेलाल खान, राजा गुप्ता सगीर आलम कादरी, नार्थ ब्लॉक त्रिमुल यूथ के अध्यक्ष शानवाज खान उर्फ राकी, दुनिया रॉय, सुजात हुसैन, आयोजन मंडली के संजय पासवान, अनंत प्रसाद, भोला रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी