आसनसोल शताब्दी पार्क पर कोरोना का साया

संवाद सहयोगी रेलपार आसनसोल शहर के बीचों बीच रेलवे का एकमात्र शताब्दी पार्क बंद है। पाक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:43 PM (IST)
आसनसोल शताब्दी पार्क पर कोरोना का साया
आसनसोल शताब्दी पार्क पर कोरोना का साया

संवाद सहयोगी, रेलपार : आसनसोल शहर के बीचों बीच रेलवे का एकमात्र शताब्दी पार्क बंद है। पार्क पर पिछले कई माह से कोविड महामारी का साया है। जिसे रेलवे ने कोविड महामारी के नाम पर बंद कर रखा है। यहां हजारों लोग मनोरंजन करने से वंचित है। राज्य में कोरोना संक्रमण कम होने के बावजूद आसनसोल रेलवे का शताब्दी पार्क बंद होने से आम नागरिकों में आक्रोश है। वही पार्क के बंद होने से रेलवे को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। इसके बावजूद पार्क को खोलने की किसी प्रकार की कोई पहल नहीं दिख रही है। नागरिकों का कहना है कि जब शहर में माल, बाजार, रेस्टोरेंट सब खुल गए है तो शताब्दी पार्क के खुलने में पाबंदी क्यों है। जिससे लोग मनोरंजन से वंचित है। जबकि रेलवे के कई पार्क खुल गए है, परंतु आसनसोल शताब्दी पार्क को रेलवे ने कोरोना महामारी बतलाकर पिछले कई माह से बंद कर रखा है। जब कि रेलवे की ओर से एक्सप्रेस तथा मेल ट्रेनों का परिचालन पिछले कई माह से शुरू हो चुका है। हालांकि लोकल ट्रेन का परिचालन रेलवे प्रशासन ने कोरोना महामारी का नाम देकर बंद रखा है। जिसे लेकर आम रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोकल ट्रेन बंद रहने से इसका आसनसोल के व्यवसाय पर बुरा असर पड़ रहा है। इस बारे में आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ सुबल चंद मंडल का कहना है कि शताब्दी पार्क कोविड महामारी के कारण बंद है। कोविड महामारी के खत्म होने के बाद रेलवे प्रशासन पार्क को खोलने पर विचार करेगा।

chat bot
आपका साथी