आसनसोल रेल मंडल में कर्मियों को 72 करोड़ का बकाया

संवाद सहयोगी रेलपार एनएफआइआर के दिशा निर्देश पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:36 PM (IST)
आसनसोल रेल मंडल में कर्मियों को 72 करोड़ का बकाया
आसनसोल रेल मंडल में कर्मियों को 72 करोड़ का बकाया

संवाद सहयोगी, रेलपार : एनएफआइआर के दिशा निर्देश पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से मांगों के समर्थन में 21 जून तक प्रतिवाद सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सिलसिले में गुरुवार को पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से ट्रैफिक रेल कॉलोनी स्थित टीआरडी स्टोर कारखाना में गेट मीटिग का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सहायक महासचिव दशरथ ठाकुर ने कहा कि आसनसोल रेल मंडल में रेल कर्मियों का विभिन्न मद में 72.35 करोड़ से अधिक का बकाया है। जिसका भुगतान नहीं होने से रेलकर्मियों में आक्रोश है। बकाया राशि में रेलकर्मियों के साथ सेवानिवृत्त रेलकर्मियों का बकाया भी शामिल है। इसके जल्द से जल्द भुगतान की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि रेलकर्मियों को डीए, एरियर का पैसा, नाईट भत्ता, रेलवे गार्ड तथा रेलचालक का वर्ष 2016 से रंनिग एलायंस, किलो मीटर एरियर आदि नहीं दिया गया है। वही नाइट ड्यूटी, राष्ट्रीय छुट्टी, ओटी, सीटीजी व सीईए आदि का बकाया भुगतान नहीं किया जा रह है। जबकि अन्य रेल मंडल में लगभग सभी तरह का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेल मंडल प्रशासन ने रेलकर्मियों का पिछले दो सालों से अन्य भत्ता फ्रिज कर रखा है। सिर्फ रनिग स्टॉफ का विभिन्न मद में 46 करोड़ का बकाया है। बच्चों की पढ़ाई को लेकर दिए जाने वाला चिल्ड्रन एलाउंस बंद है। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में तीन हजार रेलकर्मियों की मौत कोविड से हुई है, जिसमें आसनसोल रेल मंडल में 18 से अधिक है। सरकार की तरफ से मिलने वाले मुआवजे के भुगतान व परिवार को नौकरी के अलावा सभी रेलकर्मियों को कोरोना का टीका दिए जाने की मांग की। रेलवे के निजीकरण का पुरजोर विरोध किया गया। इस मौके पर पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के सहायक महासचिव सुबीर चटर्जी, शाखा दो के सचिव राम प्रसन्ना घोष, अध्यक्ष शंभू रविदास, शाखा तीन के सचिव अरूप दास, शाखा चार के सचिव पीके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ए के सिंह, सहित यूनियन के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी