अंडाल सब-वे सड़क की होगी मरम्मत, वाहनों के परिचालन पर रोक

अंडाल अंडाल के सब-वे की सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर है। इसकी मरम्मत के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:11 PM (IST)
अंडाल सब-वे सड़क की होगी मरम्मत, वाहनों के परिचालन पर रोक
अंडाल सब-वे सड़क की होगी मरम्मत, वाहनों के परिचालन पर रोक

अंडाल : अंडाल के सब-वे की सड़क की हालत पिछले काफी समय से जर्जर है। इसकी मरम्मत के लिए अब रेल प्रशासन तत्पर हो गया है। रेलवे प्रशासन की ओर से इस माह के अंतिम सप्ताह में मरम्मत का कार्य शुरू होगा। इसके कारण 25 दिनों तक सब-वे के रास्ते से चारपहिया वाहन के आवागमन पर पूरी तरह रोक रहेगा। इसके लिए रेलवे की ओर से ब्लॉक प्रशासन व पुलिस को जानकारी दी गई है।

सब-वे में एक मार्ग दोपहिया वाहनों व पैदल यात्रियों के लिए है। जबकि दूसरा मार्ग केवल चार पहिया, तीन पहिया वाहनों के लिए है। इस मार्ग से ही छोटी गाड़ियों के अलावा बसों, ट्रकों व अन्य वाहनों का आवागमन होता है। तकरीबन 10 वर्ष पहले सब-वे की इस सड़क की मरम्मत हुई थी। लेकिन पिछले तीन-चार साल से इस मार्ग की हालत जर्जर हो गई है। सड़क पर ढलाई में इस्तेमाल हुआ रॉड भी बाहर आ गया है। इसके कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। काफी समय से स्थानीय लोग इस मार्ग की मरम्मत की मांग कर रहे थे। रेलवे के श्रमिक संगठनों की ओर से मरम्मत का मुद्दा अधिकारियों के समक्ष उठाया गया था। इसके बाद रेलवे प्रशासन सब-वे की सड़क की मरम्मत को तत्पर हुआ है। 27 जनवरी से मरम्मत का कार्य शुरू होगा। इसके लिए 27 जनवरी से 20 फरवरी तक 25 दिनों तक इस मार्ग से चारपहिया वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगा। अंडाल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर एस चटर्जी ने वाहनों के परिचालन पर रोक से संबंधित पत्र अंडाल बीडीओ, अंडाल थाना, रामप्रसादपुर, मदनपुर, श्रीरामपुर, अंडाल पंचायत, अंडाल पंचायत समिति, अंडाल जीआरपी के अलावा रेलवे श्रमिक संगठनों को दिया है।

chat bot
आपका साथी