ए पुलिस वाले भइया छोड़ दीजिए, आप परेशान मत हो

दुर्गापुर सोमवार को पांडवेश्वर के मंदारबनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा थी। उन्हे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:13 PM (IST)
ए पुलिस वाले भइया छोड़ दीजिए, आप परेशान मत हो
ए पुलिस वाले भइया छोड़ दीजिए, आप परेशान मत हो

दुर्गापुर : सोमवार को पांडवेश्वर के मंदारबनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सभा थी। उन्हें देखने व सुनने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी हाथ में अमित शाह का कट आउट लेकर पहुंची थी, उनके साथ बच्चे भी थे। सभी लोग अंत तक सभा में डटे रहे। अमित शाह जैसे ही सड़क मार्ग से सभास्थल पर पहुंचे, वैसे ही वहां मौजूद सभी लोग उन्हें देखने के लिए उठ गए एवं जय श्री राम का नारा लगाने लगे। वहां ढोल, नगाड़े के साथ-साथ ढाक की मंगल ध्वनि भी बज रही थी। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्षा सोनाली गिरि के नेतृत्व में महिलाओं ने उनका स्वागत किया। मंच पर पहुंचते ही जय श्री राम की ध्वनि से लोगों ने उनका स्वागत किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी ने उन्हें त्रिशुल प्रदान कर स्वागत किया। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपना संबोधन शुरू कर दिया। संबोधन शुरू करने के पहले उन्होंने ढाक, ढोल नगाड़े की आवाज को बंद करवाया। भाषण में जनता से संवाद भी स्थापित कर रहे थे व उत्तर भी जनता से मांग रहे थे। हर समय जय श्री राम का नारा भी गूंजता रहा। मंच के सामने लोगों के बैठने के लिए कुर्सी लगी थी, जहां काफी संख्या में महिला, पुरुष बच्चे बैठे थे। अमित शाह की सभा शुरू होने के कुछ समय बाद कुछ लोग आगे की ओर खड़े हो गए, जिससे पीछे बैठी महिलाओं को परेशानी हो रही थी। उनकी परेशानी को देखकर एक पुलिस जवान आगे गए एवं खड़े लोगों को बैठाने लगे, जिस पर नजर पड़ते ही अमित शाह ने आवाज लगाई ए पुलिस वाले भइया-ए पुलिस वाले भइया, कोई परेशानी नहीं है, आप परेशान मत हो, आप भी बैठ जाइए। इसके बाद पुलिस जवान भी वहां से हट गए एवं सभा जारी रही। जहां लोगों ने जय श्री राम के नारे से अभिवादन किया। अमित शाह की सभा में उनके हर बात पर जनता जय श्री राम के नारे देकर उत्साहित कर रही थी।

chat bot
आपका साथी