आसनसोल, जामुड़िया व रानीगंज में बनाए जाएंगे सेफ होम

आसनसोल बुधवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने फिर से दायित्व ग्रहण किया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:32 AM (IST)
आसनसोल, जामुड़िया व रानीगंज में बनाए जाएंगे सेफ होम
आसनसोल, जामुड़िया व रानीगंज में बनाए जाएंगे सेफ होम

आसनसोल : बुधवार को आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने फिर से दायित्व ग्रहण किया। वहीं अन्य बोर्ड सदस्य भी करीब दो महीने के बाद कार्यालय आए। चेयरपर्सन को अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके बाद चेयरपर्सन ने बैठक की। इस दौरान बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय भी मौजूद थे। चेयरपर्सन ने बताया कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए विभिन्न स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा पूरे क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मरीजों के इलाज के लिए सेफ होम बनाए जा रहे हैं। शीघ्र ही रानीगंज व जामुड़िया में सेफ होम चालू किए जाएंगे। इसके लिए जामुड़िया में नजरुल शतवार्षिकी भवन तथा रानीगंज में वूमेंस प्रशिक्षण केंद्र भवन को चिन्हित किया गया है। यहां 20-20 बेड का सेफ होम होगा। स्वास्थ्य विभाग से यहां चिकित्सक एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराने को कहा गया है। आसनसोल में ईएसआइ अस्पताल और इंडोर स्टेडियम में सेफ होम बनाया गया है।

कोरोना महामारी को निगम आयुक्त ने की बैठक

बेनाचिति : कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसे रोकने को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके पालन पर भी प्रशासन की ओर से जोर दिया जा रहा है। ऐसी स्थिति में दुर्गापुर नगर निगम आयुक्त मयूरी बासु ने भी बुधवार को निगम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। जिसमें एसडीएम महकमा शासक अ‌र्घ्य प्रसून काजी, उपमेयर अनिदिता मुखर्जी, बोरो चेयरमैन रमाप्रसाद हालदार, रीना चौधरी, सुनील चटर्जी के अलावा अन्य कई पार्षद व बोरो चेयरमैन मौजूद थे। बैठक में कोरोना को लेकर सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करे एवं लोगों को जागरूक करने पर भी बल दिया गया। वहीं अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने के प्रयास, ऑक्सीजन की कमी न हो इस संदर्भ में चर्चा हुई। उपमेयर अनिदिता मुखर्जी ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर ही बैठक की गई है। दुर्गापुर में भी कोरोना की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिता का विषय है। इस कारण लोगों को जागरूक होना होगा। प्रशासन की ओर से बेड बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी