सभी अल्पसंख्यक मिलकर राज्य के विकास में करें सहयोग : मंत्री

बर्नपुर बर्नपुर गुरुद्वारा में पश्चिम बंगाल सरकार के अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री सिदुकुल्ला चौधरी श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:08 AM (IST)
सभी अल्पसंख्यक मिलकर राज्य के विकास में करें सहयोग : मंत्री
सभी अल्पसंख्यक मिलकर राज्य के विकास में करें सहयोग : मंत्री

बर्नपुर : बर्नपुर गुरुद्वारा में पश्चिम बंगाल सरकार के अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री सिदुकुल्ला चौधरी शनिवार को पहुंचे, यहां उनका प्रबंधक कमेटी की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने सभी अल्पसंख्यकों से मिलजुलकर राज्य के विकास में सहयोग करने की मांग की।

कार्यक्रम के दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनमोहन सिंह वाधवा, सचिव सुरेंद्र सिंह ने मंत्री चौधरी को साल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर अल्पसंख्यकों का विकास हो रहा है। उनकी पहल पर ही बर्नपुर गुरुद्वारा में सिखों के सहयोग के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक का मतलब सिर्फ मुस्लिम ही नहीं है, इसमें सिख, बौद्ध, जैन आदि भी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं कि सभी अल्पसंख्यक का विकास हो और सभी मिलजुलकर राज्य के विकास में भागीदार बने। इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से मंत्री श्री चौधरी से मांग की गई कि श्री गुरुगोविद सिंह जी की जयंती पर पूरे राज्य में सरकारी अवकाश दिया जाए। इस दौरान गुरुद्वारा मैदान परिसर में मंत्री ने पौधा भी लगाया। मौके पर अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष गुलाम सरवर, पार्षद वशीमुल हक, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरविदर सिंह, गुरुमुख नेहाल सिंह, हरजीत सिंह, परविदर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी