गलती व लेटलतीफी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता आसनसोल राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. अश्वनी कु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:05 PM (IST)
गलती व लेटलतीफी पर होगी कार्रवाई
गलती व लेटलतीफी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, आसनसोल : राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. अश्वनी कुमार माझी ने कहा है कि लोगों के जन्म व मृत्यु प्रमाण निर्गत करने में तनिक भी देरी नहीं होनी चाहिए। साथ ही प्रमाण पत्रों में गलतियां न हो इसके लिए कोताही न बरती जाय। जांच में गड़बड़ी पकड़ी गई तो कार्रवाई होगी। डा. माझी शनिवार को जिला अस्पताल अधीक्षक, उप अधीक्षक के साथ बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र का डाटा सटीक रहे इसपर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने संबंधित विभाग को सख्त निर्देश दिया कि प्रमाण पत्र बनाने में किसी भी तरह की लापरवाही ना करे एवं प्रमाण पत्र का डाटा कोलकाता स्थित स्वास्थ्य विभाग को समय पर दें। बैठक के दौरान उप निदेशक डा. अश्वनी माझी को अस्पताल अधीक्षक डा. निखिल चंद्र दास ने अस्पताल के फंड संबंधित जानकारी देते हुए फंड देने की मांग भी की। बैठक के दौरान सहायक अधीक्षक डा. भास्कर हाजरा, डा. कंकन राय, डा. मुमताज, मानस पारुई, मृणाल कांति सेन उपस्थित थे।

ओमिक्रोन वैरिएंट पर सतर्कता की नसीहत : निदेशक डा. माझी ने कहा कि भारत में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंडट की इंट्री हो चुकी है। हालांकि बंगाल में अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है। फिर भी सतर्कता बेहद जरूरी है। ऐसे मामलों से घबराने की जरूरत नहीं बस सतर्कता बरतें, कोरोनारोधी नियमों को प्रापर फालो करें। मास्क का प्रयोग करे, भीड़ से बचे एवं हाथों को कुछ देर के अंतराल में धोएं। जिन्होंने टीका नहीं लिया है वे टीका जरूर लें। क्योंकि सतर्कता से ही महामारी को हराया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी