भाजपा ने विकास नहीं, मंदिर-मस्जिद की राजनीति की: अभिषेक

दुर्गापुर पांडवेश्वर के लावदोहा मधाईपुर मैदान में तृणमूल कांग्रेस की सभा बुधवार को हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:45 PM (IST)
भाजपा ने विकास नहीं, मंदिर-मस्जिद की राजनीति की: अभिषेक
भाजपा ने विकास नहीं, मंदिर-मस्जिद की राजनीति की: अभिषेक

दुर्गापुर : पांडवेश्वर के लावदोहा मधाईपुर मैदान में तृणमूल कांग्रेस की सभा बुधवार को हुई। जहां मुख्य रूप से युवा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल हुए। उन्होंने जमकर भाजपा एवं भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा। उन्होंने कोरोना को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना का मामला रोज बढ़ रहा है। इस कारण हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने बाकी बचे तीन चरण का चुनाव एक साथ करवाने का आवेदन की, ताकि सभा, समिति न हो, लोगों का जुटान न हो। लोग घर से कम निकलें। लेकिन चुनाव आयोग ने उस पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि भाजपा नहीं चाहती एक साथ चुनाव हो। भाजपा मनुष्य को मौत के मुंह में धकेलकर राजनीतिक स्वार्थ चरितार्थ करना चाहती है। गुजरात में मौत का जुलूस हो रहा है। कई राज्यों में भाजपा 10 तो कहीं 15 सालों से शासन में है, वहां केवल भाजपा ने मंदिर मस्जिद की राजनीति की। यही कारण है कि गुजरात की सात करोड़ की आबादी पर अस्पताल में 18 हजार बेड है। हमारी नेत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए काम किया। इस कारण 10 करोड़ की आबादी पर 1.10 लाख बेड है। राज्य में चुनाव के बाद भाजपा फिर से लॉकडाउन लागू करेगी। विपद में भाजपा व माकपा के लोग नहीं मिलेंगे। उस समय तृणमूल के लोग ही साथ रहेंगे।

जितेंद्र तिवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने स्वार्थ के लिए दिल्ली के सामने खुद को बिक्री करते हैं, उन्हें यहां की जनता को जवाब देना होगा। यह चुनाव तीसरी बार ममता बनर्जी को सत्ता में लाने का चुनाव नहीं है, यह हमलोगों के मर्यादा की लड़ाई है। चार दिन पहले मोदी जी आसनसोल में सभा करने आए थे। अपने पास यहां के प्रत्याशी को बैठाकर कहते हैं कि बांग्ला से भ्रष्टाचार दूर करेंगे। जो उनके साथ बैठा था, वह सबसे बड़ा तोलाबाज है। चोर-डकैत को दल में घुसा कर भाजपा आसोल परिवर्तन लाने की बात कहती है। उन्होंने अप्रत्यक्ष से भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लोग जितेंद्र तिवारी को साथ लेकर कोयला माफिया राज समाप्त करने, सुवेंदु को साथ लेकर नारदा कांड की धांधली दूर करेंगे, सब्यासाची को जिताकर सिडिकेट राज एवं मुकुल को जिताकर चिटफंड की धांधली दूर करेंगे। इनको वोट देने का मतलब विश्वासघात करना है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए भाजपा में गए हैं। उन्होंने महंगाई पर भी भाजपा पर निशाना साधा। वहीं भाजपा के बड़े नेताओं को विकास के मुद्दे पर सामने बैठकर चर्चा के लिए भी ललकार दिया। मौके पर नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, सुजीत मुखर्जी, बबीता दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी