जंगली सुअरों से फसलों को बचाने की मांग

विकासखंड पुरोला के रामा सिरांई पट्टी के आधा दर्जन गांवों में जंगली सुअरों ने आलू मडुआ की खड़ी फसल बर्बाद कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
जंगली सुअरों से फसलों को बचाने की मांग
जंगली सुअरों से फसलों को बचाने की मांग

संवाद सूत्र, पुरोला: विकासखंड पुरोला के रामा सिरांई पट्टी के आधा दर्जन गांवों में जंगली सुअरों ने आलू, मडुआ की खड़ी फसल बर्बाद कर दी। प्रभावित काश्तकारों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया।

काश्तकारों ने कहा कि रामा सिरांई पट्टी के ग्राम पंचायत स्यालुका, डोखरेणी, सुराणु सेरी समेत आधा दर्जन गांव में धान, दाल आलू व मंडआ की फसल तैयार है। लेकिन, बीते एक सप्ताह से धान, मडुआ व दाल आदि खड़ी फसल को जंगली सुअर नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सुअरों के फसल नष्ट करने से ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। वहीं गांव के विरेंद्र सिंह रावत, ओमप्रकाश रावत के सेब बागवानों का तीन वर्ष पूर्व लगाए गए सेब बागीचे को भी सुअरों ने नुकसान पहुंचाया है। ज्ञापन देने वालों में प्रधान विरेंद्र सिंह रावत, ओमप्रकाश रावत, यशवीर सिंह, चतर सिंह, अतर सिंह, सतपाल सिंह, कृपाल सिंह, रणवीर सिंह, प्रवेश कुमार, भगवान सिंह आदि शामिल थे। वहीं उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत प्रभागीय वनाधिकारी को भेजी गई है। वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने के बारे में बता दिया गया है।

chat bot
आपका साथी