चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में गहराया पेयजल संकट

नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर चार में एक महीने और ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत फेडी में बीते दो सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 07:04 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:20 AM (IST)
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में गहराया पेयजल संकट
चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में गहराया पेयजल संकट

चिन्यालीसौड़ : नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर चार में एक महीने और ब्लॉक के ही ग्राम पंचायत फेडी में बीते दो सप्ताह से पेयजल संकट बना हुआ है। पेयजल से निजात दिलाने के लिए पालिका वाशिदों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है। वहीं फेडी गांव के ग्रामीणों ने पेयजल किल्लत जल्द दूर नहीं होने पर संबंधित विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

नगर पंचायत चिन्यालीसौड़ के वार्ड नंबर चार सभासद और व्यापारमंडल पीपलमंडी के व्यापारियों ने बताया कि बीते एक महीने से क्षेत्र में पेयजल की किल्लत बनी हुई है। कहीं लो प्रेशर तो कहीं पेयजल आपूर्ति ठप है। इस बारे में कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस मौके पर व्यापार मंडल पीपलमंडी अध्यक्ष अमित सकलानी, सभासद नरेंद्र नेगी मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी