क्रशर प्लांट के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी तहसील डुंडा के अंतर्गत धनारी क्षेत्र के पिन्याल नामे तोक में क्रश्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:35 PM (IST)
क्रशर प्लांट के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण
क्रशर प्लांट के खिलाफ मुखर हुए ग्रामीण

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : तहसील डुंडा के अंतर्गत धनारी क्षेत्र के पिन्याल नामे तोक में क्रशर का संचालन फिर से शुरू होने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। रविवार को धनारी पट्टी के थाती, ईड, पैणी भवान, खोलियागांव के ग्रामीणों ने बैठक की। साथ ही क्रशर को पूरी तरह बंद करने या फिर अन्य जगह शिफ्ट करने को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को ज्ञापन दिया।

ग्रामीणों ने कहा कि धनारी के पिन्याल तोक में किसी भी हालत में क्रशर का संचालन शुरू नहीं होने दिया जाएगा। जिस स्थान पर क्रशर स्थापित किया गया है, उसके निकट एक दर्जन से अधिक गांव हैं। साथ ही राजकीय इंटर कालेज थाती धनारी, पालीटेक्निक पिपली, जूनियर हाईस्कूल भी निकटवर्ती क्षेत्र में हैं। क्रशर संचालन से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होगी। जिस स्थान पर क्रशर है उसके आसपास कृषि भूमि है और ग्रामीण जैविक तरीके से कृषि उत्पादन करते हैं। क्रशर के प्रदूषण से कृषि उत्पादन पर भी प्रभाव पड़ेगा। देवीधार से एक दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ने वाला मार्ग बेहद ही संकरा है। अगर क्रशर का संचालन होता तो भारी ट्रकों का आवागमन भी इस मार्ग से होगा, जिसमें हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहेगा। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार ने क्रशर बंद नहीं किया तो गांवों का विस्थापन करें। ऐसा न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य पैणी सविता, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोटी भाटगांव सीमा, पिकी देवी, ब्लाक कांग्रेस डुंडा के अध्यक्ष दिनेश सिंह चौहान, एसएस कुंडरा, तनूजा चौहान, जिला पंचायत सदस्य मधु भटवान, अम्बरीश बिष्ट, सुखवीर सिंह चौहान, सोहन पाल, राममोहन, रमेश, प्रेम सिंह, प्रताप सिंह, अवतार सिंह सेमवाल, पवन सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी