्रग्रामीणों का धरना समाप्त परियोजना का काम शुरू

संवाद सूत्र पुरोला मोरी ब्लॉक में टौंस नदी पर निर्माणाधीन मोरी-नेटवाड़ 60 मेगावाट विद्युत पि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 06:24 AM (IST)
्रग्रामीणों का धरना समाप्त  परियोजना का काम शुरू
्रग्रामीणों का धरना समाप्त परियोजना का काम शुरू

संवाद सूत्र, पुरोला : मोरी ब्लॉक में टौंस नदी पर निर्माणाधीन मोरी-नेटवाड़ 60 मेगावाट विद्युत परियोजना को लेकर 10 दिनों से चल रहे धरने को ग्रामीणों ने लिखित समझौते के बाद समाप्त कर दिया। इसके साथ ही परियोजना का काम शुरू हो गया है।

विगत 10 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा ग्रामीणों का धरना लिखित समझौते के बाद समाप्त हो गया है। बैनोल गांव की सुरतमा देवी, भगत सिंह और कमलदास ने बताया कि बीते बुधवार देर शाम परियोजना अधिकारी के साथ इस संदर्भ में वार्ता की गई थी। लिखित समझौते में परियोजना प्रबंधन ने जेपी और सतलुज कंपनी में प्रभावित गांव के 12 लोगों को रोजगार देने की बात कही है। साथ ही नैटवाड़, बैनोल और गैंचवाण गांव में परियोजना निर्माण में हुई ब्लास्टिग से मकानों को हो रहे नुकसान की जांच को स्थानीय प्रशासन और परियोजना की दो अलग-अलग समितियां गठित की गई हैं, जो जिलाधिकारी को नुकसान की रिपोर्ट देंगी। उसी रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीणों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। किताब सिंह और रमेश सिंह ने बताया कि समझौते के अनुसार प्रभावित तीनों गांव के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन को प्राकंलन भेजा जाएगा। परियोजना प्रमुख आरके जगोता और उप प्रबंधक कमलेश भारद्वाज ने बताया कि परियोजना प्रभावित बैनोल, नैटवाड़, गैंचवाण गांव के ग्रामीणों को रोजगार, ब्लास्टिग से मकानों के नुकसान, स्वास्थ्य सुविधाएं समेत विभिन्न मांगों को लेकर बीते बुधवार देर शाम वार्ता की गई थी। ग्रामीणों के साथ लिखित समझौते के बाद गुरुवार को परियोजना का कार्य शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी