ग्रामीणों ने शिविर में दर्ज की शिकायतें

समाज कल्याण विभाग के मोरी सुदूरवर्ती फत्तेपर्वत दोणी गांव में आयोजित बहुउद्देश्यीय शिविर में ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 07:17 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 02:18 AM (IST)
ग्रामीणों ने शिविर में  दर्ज की शिकायतें
ग्रामीणों ने शिविर में दर्ज की शिकायतें

पुरोला : समाज कल्याण विभाग के मोरी सुदूरवर्ती फत्तेपर्वत दोणी गांव में आयोजित बहुउद्देश्यीय कल्याण शिविर में ग्रामीण क्षेत्रों में राशन वितरण सहित तीन दर्जन शिकायतें दर्ज की गई। तहसीलदार चमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में दिव्यांग, विधवा, वृद्ध पेंशन समेत कृषि, उद्यान व समाज कल्याण विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में कोविड-19 की टीम ने मास्क पहनने व अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी को लेकर आमजन को जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 72 ग्रामीणों की कोरोना जांच के लिए सैंपलिग भी की। शिविर में ग्रामीणों ने तहसीलदार मोरी को खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सस्ते गल्ले की दुकान में समय पर खाद्यान्न वितरण न होने व राशन कार्ड न मिलने की शिकायत दर्ज कराई गई। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डीपी डिमरी, ब्लाक प्रमुख बचन सिंह पंवार, महेंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी