सीएम की घोषणा के बाद नहीं

विकासखंड पुरोला के रामा सिरांई पट्टी के 23 गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाली सड़क बदहाल बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 10:34 PM (IST)
सीएम की घोषणा के बाद नहीं
सीएम की घोषणा के बाद नहीं

संवाद सूत्र,पुरोला: विकासखंड पुरोला के रामा सिरांई पट्टी के 23 गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाली पुरोला-गुंदीयाटगांव मोटर मार्ग जर्जर स्थिति में है। तीन दशक पहले 12 किलोमीटर बनी पुरोला-गुंदीयाटगांव मोटर मार्ग रामा सिरांई क्षेत्र की सबसे पुरानी सड़क होने के बाद भी भारी वाहनों की आवाजाही के लिए खतरे से खाली नहीं है। सड़क का चौड़ीकरण व काफी समय से डामरीकरण व नाली निर्माण न होने से सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क पर 6 किमी तक ही भारी वाहनों की आवाजाही के लिए स्वीकृत है।

हालांकि सहारनपुर,विकासनगर व उतरकाशी से गुंदीयाटगांव तक बड़ी बस भी संचालित की जाती है। कितु सड़क की जर्जर व संकरी हालत होने के कारण जोखिम भरा भी है। क्षेत्रीय जनता की कई बार मांग के बाद 2017 में मुख्यमंत्री ने पुरोला-गुंदीयाटगांव 12 किमी सड़क चौड़ीकरण, डामरीकरण व नाली आदि मरम्मत कार्य की घोषणा की। ग्रामीण चतर सिंह चौहान, राजपाल पंवार, लोकेंद्र कंडियाल, एलम सिंह, लोकेश बडोनी आदि ने कहा कि गुंदियाटगांव,महरागांव रामा बेस्टी, नागझाला, कंडियाल गांव सहित 23 गांव की नगदी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने का एक मात्र सड़क है। जबकि 2018 में सड़क के चौड़ीकरण, डामरीकरण नाली आदि कार्य को 2.76 करोड़ का प्राकथ्लन शासन को भेजा । लेकिन कोई अभी तक कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने लोनिवि से उक्त मोटर मार्ग के चौड़ीकरण डामरीकरण व नाली निर्माण की मांग है। 6 किमी तक डामरीकरण व पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया गया है। नालियों व स्कबर मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है। शेष किमी 6 का डामरीकरण,नाली मरम्मत व गुंदीयाटगांव तक चौड़ीकरण का प्राक्थलन शासन को भेजा गया है। जल्दी ही स्वीकृति मिलने पर चौड़ीकरण कार्य किया जाएगा।

-धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि पुरोला

chat bot
आपका साथी