वैक्सीन की कमी से नहीं हो रहा टीकाकरण

कोरोना महामारी का भय गांवों में भी बढ़ने लगा है। दो दिन से वैक्सीन की खेप भी कम पड़ने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 09:40 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:40 PM (IST)
वैक्सीन की कमी से नहीं हो रहा टीकाकरण
वैक्सीन की कमी से नहीं हो रहा टीकाकरण

संवाद सूत्र, पुरोला: कोरोना महामारी का भय गांवों में भी बढ़ने लगा है। दो दिन से वैक्सीन की खेप भी कम पड़ने लगी है। वैक्सीन लगाने के लिए दूर दराज से ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में वैक्सीन लगाने के लिए उमड़ रहे हैं। साथ ही घंटों तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

वैक्सीन आने की खबर मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में शनिवार को कोरोना टीकाकरण के लिए इस कदर भीड़ उमड़ पड़ी कि शांति व्यवस्था बनाने और कोविड नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन को पुलिस व होमगार्ड के जवान लगवाने पड़े। वहीं सीएचसी में कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते गांव-गांव में जारी टीकाकरण बंद हो गया है। जब शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य टीकाकरण शुरू हुआ तो महामारी के बढ़ते संक्रमण के डर से गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र के ग्रामीण वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल पहुंचे। जबकि, 18 से 44 वर्ष बीच के हजारों ग्रामीण टीकाकरण की नियमावली का इंतजार कर रहे हैं। दूसरा टीका लगाने आए विजेंद्र सिंह रावत, किशन चौहान, फकीरचंद रावत, चरण सिंह असवाल, सेवाराम शाह, भगत राम आदि ने का कहना है कि गांवों में टीकाकरण टीमें नहीं आ रही हैं। दूसरा टीका लगवाने को अस्पताल में ही आना पड़ा। लेकिन, अस्पताल में इतनी भीड़ हो रही है कि चार घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि तीन पहले कोविड वैक्सीन की सप्लाई कम हो गयी थी। जिस कारण गांव-गांव टीकाकरण रोक दिया गया था, वैक्सीन आ गयी हैं जल्दी ही वैक्सीनेशन को ग्रामीण क्षेत्रों में टीम भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी