सीएचसी-पीएचसी में लगेंगी अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन

शनिवार को जिला सभागार में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:14 AM (IST)
सीएचसी-पीएचसी में लगेंगी अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन
सीएचसी-पीएचसी में लगेंगी अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जिले के प्रभारी मंत्री एवं सूबे के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तरकाशी जनपद के हर ब्लाक के पीएचसी और सीएचसी में एक्सरे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई जाएगी, जिससे लोगों को ब्लाकस्तरीय अस्पतालों में ही सुविधाएं मिलेगी। इसके लिए उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह में प्रस्ताव तैयार करें। शासन स्तर पर इन जरूरी कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है।

शनिवार को जिला सभागार में प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सीएमओ को निर्देश दिए कि ब्लाक स्तर पर जो पीएचसी और सीएचसी हैं, उनमें अल्ट्रासाउंड और एक्सरे मशीन को लगाने के लिए प्रस्ताव बनाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोरी और भटवाड़ी ब्लाक में दो-दो 108 सेवा के वाहन जल्द दिए जाएंगे। जबकि पुरोला सीएचसी में एक अल्ट्रासाउंड की मशीन दी जाएगी। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है। इन तीनों विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यक जरूरतों के कार्यों का प्रस्ताव एक सप्ताह में बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शासन की ओर से कोविड-19 के तहत उत्तरकाशी जनपद को एसडीआरएफ मद में पांच करोड़ दिए गए थे। अभी 2.56 करोड़ की धनराशि बची हुई है। उस धनराशि को भी स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में खर्च किया जाएगा। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, गंगोत्री विधायक गोपाल रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी