निर्माण समिति की अनुमति के बिना खर्च किए दो करोड़

मोरी भ्रमण के दौरान शुक्रवार शाम उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:10 AM (IST)
निर्माण समिति की अनुमति के बिना खर्च किए दो करोड़
निर्माण समिति की अनुमति के बिना खर्च किए दो करोड़

संवाद सूत्र, पुरोला : मोरी भ्रमण के दौरान शुक्रवार शाम उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत पुरोला पहुंचे। पुरोला में उन्होंने बीएल जुंवाठा महाविद्यालय में निर्माणाधीन स्मार्ट रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्मार्ट रूम, उपकरण, कंप्यूटर आदि के लिए आवंटित किए गए दो करोड़ रुपये बिना निर्माण समिति की अनुमति के खर्च करने पर नाराजगी व्यक्त करते की। अपने स्तर पर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की बात कही।

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास भवन निर्माण करने समेत महाविद्यालय में प्रवक्ताओं की नियुक्ति, ई-लाईब्रेरी में 35 लाख किताबें, 20 कंप्यूटर, फर्नीचर व सोलर पैंनल लगाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने महाविद्यालय में प्राचार्य की कई महीनों से अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए छात्र संगठन को अगले सत्र से एमएससी की कक्षाएं संचालित करने का भरोसा दिया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक मालचंद, गोविद सिंह पवार, राजपाल पवार,अमित चंद साह,मोहन सिंह रावत,चंद्र कांता रावत आदि दर्जनों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी