अवैध कब्जों से मुक्ति मिलने के बाद नहीं होगा जलभराव

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कालेश्वर मार्ग जोश्ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 05:07 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 05:07 PM (IST)
अवैध कब्जों से मुक्ति मिलने  के बाद नहीं होगा जलभराव
अवैध कब्जों से मुक्ति मिलने के बाद नहीं होगा जलभराव

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा में जल भराव की समस्या से निजात मिलनी तब संभव है जब बरसाती नाला अतिक्रमण से मुक्त होगा।

शनिवार को उपजिलाधिकारी ने कालेश्वर मार्ग पर जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। एसडीएम ने खेत और कुछ भवन स्वामियों से अवैध कब्जा छोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर प्रशासन सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करेगा। कालेश्वर मार्ग जोशियाड़ा में बरसाती नाले की समस्या काफी पुरानी है। यहां अधिकांश भवन स्वामियों ने रास्ते के साथ-साथ बरसाती नाले पर भी कब्जा किया हुआ है। जिससे नाले की निकासी रुक गई है। हर बरसात में नाले का पानी सीधे आसपास के घरों में घुस जाता है। इस बार 18 जुलाई की रात को हुई बारिश लोगों के घरों में घुसा। पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में ग्रामीण जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से मिले। जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी मौके पर गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि दो वर्ष पहले सिचाई विभाग ने नाले का निर्माण शुरू किया था, लेकिन कुछ परिवारों ने नाले का निर्माण नहीं होने दिया। इस कारण वह कार्य रुक गया। उपजिलाधिकारी ने उन परिवारों को फिर से समझाने की कोशिश की तथा नाले की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को खुद तोड़ने के लिए कहा। जिससे नाले का निर्माण किया जा सके और जल भराव की समस्या से मुक्ति मिल सके। इस दौरान कुछ परिवारों ने नाले के लिए स्थान छोड़ने के लिए सहमति व्यक्त की। इस मौके स्थानीय सभासद अजीत गुसाईं, विजयराज सिंह, अवतार परमार, रमेश पैन्यूली, किशन सिंह भंडारी, आशीष नेगी, विकास पोखरियाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी