पांच किमी. से अधिक दूरी पर हैं जनपद के 30 मतदेय स्थल

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:12 PM (IST)
पांच किमी. से अधिक दूरी पर हैं जनपद के 30 मतदेय स्थल
पांच किमी. से अधिक दूरी पर हैं जनपद के 30 मतदेय स्थल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी रिटर्निंग आफिसर की बैठक में कनेक्टिविटी प्लान, जोनल, सेक्टर जोन, हिमाच्छादित बूथों तथा पांच किमी से अधिक पैदल दूरी वाले मतदेय स्थलों को लेकर चर्चा की। साथ ही क्रिटिकल बूथों, मतदेय स्थलों पर मूलभुत सुविधाओं को लेकर विधानसभा वार चर्चा की। जनपद की तीनों विधानसभा में 30 बूथ ऐसे हैं जहां पांच किलोमीटर से अधिक की पैदल दूरी है।

पुरोला विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर सोहन सैनी ने बताया कि पुरोला विधानसभा में पांच किमी व उससे अधिक पैदल दूरी वाले 17 मतदेय स्थल है। जिनका चिह्नीकरण कर लिया है। 67 मतदेय स्थल हिमाच्छादित व 46 मतदेय स्थल जहां मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है। 92 बूथ जहां वेब कास्टिग होनी है उन मतदेय स्थल का भी चिह्नीकरण कर लिया है। इसके अतिरिक्त 80 वर्ष से अधिक उम्र के 817 मतदाता हैं। यमुनोत्री विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर मीनाक्षी पटवाल ने बतया कि यमुनोत्री विधानसभा में सात मतदेय स्थल में नेटवर्क कनेक्टिविटी नहीं है। पांच किमी से अधिक पैदल दूरी वाले छह बूथ है। जिनका चिह्नीकरण किया है। गंगोत्री विधानसभा के रिटर्निंग आफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि गंगोत्री विधानसभा में 27 बूथ हिमाच्छादित व सात बूथ पांच किमी से अधिक पैदल दूरी वाले है। नौ बूथ जहां नेटवर्क नहीं हैं और 30 वरनेवल बूथों का चिह्नीकरण किया हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने समस्त आरओ को सभी सेक्टरों की मैपिग कराने के साथ ही मतदेय स्थलों में मूलभुत सुविधाओं को सुदृढ़ कर सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने संचार सुविधा को प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी बालक राम, मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, अधिशासी अभियंता नितिन पाण्डेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी