सरकारी तंत्र का दंश झेल रहे काश्तकार

उत्तरकाशी उदाल्का नहर में पानी चलाने और धान की नर्सरी के सिचाई के लिए पुजारगांव के ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:58 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:58 PM (IST)
सरकारी तंत्र का दंश झेल रहे काश्तकार
सरकारी तंत्र का दंश झेल रहे काश्तकार

उत्तरकाशी : उदाल्का नहर में पानी चलाने और धान की नर्सरी के सिचाई के लिए पुजारगांव के जनप्रतिनिधियों और काश्तकारों ने सोमवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत पुजारगांव, धनारी, हिटाणु, उदाल्का, भालसी, दडमाली की भूमि सिचाई भूमि है। सिचाई नहर कई जगह से क्षतिग्रस्त है। जिससे कई गांवों के काश्तकारों को धान की नर्सरी डालने में परेशानी हो रही है। लॉकडाउन की मार काश्तकार पहले से ही झेल रहे हैं, ऊपर से सरकारी तंत्र की लापरवाही उनके लिए परेशानी बनी हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द इसके समाधान की मांग की है।

इस मौके पर पुजारगांव धनारी क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर भूषण सेमवाल, संपूर्णानंद सेमवाल, सुशीलचंद्र सेमवाल, गणेश सेमवाल, सुरेशचंद्र सेमवाल, केदारनाथ, रमेशचंद्र, हरिप्रसाद, चैतराम, नित्यानंद, सचिदानंद मौजूद रहे। (संसू)

chat bot
आपका साथी