चार शवों को लेकर रवाना हुई बंगाल से आई टीम

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी हर्षिल-छितकुल की ट्रैकिग के दौरान लापता हुए दो व्यक्तियों की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:40 PM (IST)
चार शवों को लेकर रवाना हुई बंगाल से आई टीम
चार शवों को लेकर रवाना हुई बंगाल से आई टीम

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: हर्षिल-छितकुल की ट्रैकिग के दौरान लापता हुए दो व्यक्तियों की तलाश में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) की टीम जुटी हुई है। लापता व्यक्तियों में एक उत्तरकाशी निवासी रसोइया और दूसरा बंगाल का ट्रैकर शामिल है। वहीं बंगाल सरकार की एक टीम शवों को लेने उत्तरकाशी पहुंची और चार ट्रैकर के शव लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई। दिल्ली से हवाई सेवा के जरिये शवों को बंगाल पहुंचाया जाएगा। किन्नौर के छितकुल से भी बंगाल के एक ट्रैकर का शव दिल्ली के लिए भेजा गया।

बीते 14 अक्टूबर को 17 सदस्यीय दल हर्षिल से हिमाचल प्रदेश स्थित छितकुल के लिए ट्रैकिंग को रवाना हुआ था। दल में आठ ट्रैकर, एक गाइड, दो रसोइए और छह पोर्टर शामिल थे। 17 अक्टूबर को भारी बर्फबारी के कारण लम्खागा पास के निकट दल के 11 सदस्य फंस गए, जबकि छह पोर्टर रात को भी बिना बताए भाग निकले और छितकुल पहुंचे। 21 अक्टूबर को हेलीकाप्टर ने लम्खागा क्षेत्र में रेस्क्यू किया। दल में से अभी तक सात सदस्यों की मौत हो चुकी है। इसमें पांच शव हर्षिल होते हुए उत्तरकाशी लाए गए। दो शवों को आइटीबीपी की टीम ने छितकुल पहुंचाया। उनकी शिनाख्त रिचर्ड मंडल निवासी कोलनपुर, बडेरपुर साउथ 24 परगना बंगाल और उपेंद्र सिंह निवासी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि उत्तरकाशी जिला अस्पताल में पांच शवों को पोस्टमार्टम किया गया। इनमें चार बंगाल निवासी थे और एक दिल्ली निवासी महिला थी। घटना में दो घायल हैं और दो अभी लापता हैं। लापता व्यक्तियों में ज्ञानचंद निवासी पुरोला और सुकेन मांझी निवासी नेपालगंज राघबपुर साउथ 24 परगना बंगाल शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी