व्यापारी के बेटे की गिरफ्तारी पर स्टे

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी व्यापारी के बेटे को हिरासत में लेने के दौरान कोतवाली उत्तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:16 AM (IST)
व्यापारी के बेटे की गिरफ्तारी पर स्टे
व्यापारी के बेटे की गिरफ्तारी पर स्टे

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : व्यापारी के बेटे को हिरासत में लेने के दौरान कोतवाली उत्तरकाशी में आरोपित के स्वजनों और छात्र नेताओं के बीच हंगामा हुआ। हाईकोर्ट से व्यापारी के बेटे की गिरफ्तारी का स्टे मिलने के बाद आरोपित को छोड़ा गया। लेकिन, आरोपित के स्वजनों की ओर से एक महिला ने छात्र नेताओं पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया तथा कोतवाली उत्तरकाशी में तहरीर दी, जिसके बाद मामला और अधिक गर्मा गया है।

जुलाई के दूसरे सप्ताह असी गंगा घाटी में व्यापारी के बेटे और जोशियाड़ा निवासी के बीच विवाद हुआ था। इस मामले में जोशियाड़ा निवासी ने मनेरी कोतवाली में एससीएसटी के तहत मुकदमा दर्ज कराया। लेकिन, चार दिन पहले जब पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी की तैयारी की तो स्वजनों ने आरोपित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। दो दिन आइसीयू में रहने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी हुई तो पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया तो दोनों पक्ष के लोग उत्तरकाशी कोतवाली पहुंचे। जहां वीडियो बनाने को लेकर हंगामा हुआ। पुलिस आरोपित को लेकर मनेरी कोतवाली पहुंची। लेकिन हाईकोर्ट से स्टे मिलने पर पुलिस ने आरोपित को छोड़ा। उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि एक महिला ने छात्र नेताओं पर छेड़छाड़ व अन्य आरोप लगाए हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी