ग्रामीणों को छह साल बाद भी मुआवजा नहीं

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनाड़ी गांव में रविवार को यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने भ्रमण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:19 PM (IST)
ग्रामीणों को छह साल  बाद भी मुआवजा नहीं
ग्रामीणों को छह साल बाद भी मुआवजा नहीं

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बनाड़ी गांव में रविवार को यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि बनाड़ी गांव में वर्ष 2014-15 में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण का कार्य हुआ था। सड़क निर्माण के दौरान काश्तकारों की खेती की जमीन और परिसंपत्तियां क्षतिग्रस्त हो गई। बीते छह वर्षों से काश्तकारों को विभाग की ओर से कोई मुआवजा और प्रतिकर नहीं दिया गया। सड़क निर्माण में तीन हजार मीटर लंबी माणई सेरा की नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसका आज तक पुनर्निर्माण भी नहीं हुआ है। बीते छह वर्षों से बिना सिचाई के काश्तकारों के खेत बंजर हो गए हैं, समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया, लेकिन आज तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रताप सिंह पंवार, कुलानंद सेमवाल, गजेंद्र चमोली, राजेंद्र पड़ियार, कृतम पंवार, सुभाष नौटियाल, सुनील पड़ियार, धीरेंद्र चमोली, संदीप सेमवाल आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी