उत्तरकाशी: टिहरी झील में गिरी कार, ग्राम प्रधान समेत तीन लापता, अंधेरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कत

Road Accident In Uttarkashi चिन्यालीसौड़-बलडोगी मोटर मार्ग स्यांसू पुल के पास एक कार टिहरी झील में गिर गई। बताया जा रहा है कि वाहन में स्यांसू के ग्राम प्रधान समेत तीन लोग सवार थे। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है।

By Raksha PanthriEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:05 PM (IST)
उत्तरकाशी: टिहरी झील में गिरी कार, ग्राम प्रधान समेत तीन लापता, अंधेरे के कारण रेस्क्यू में दिक्कत
उत्तरकाशी: टिहरी झील में गिरी कार, ग्राम प्रधान समेत तीन लोग थे सवार; रेस्क्यू में जुटी टीम।

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी। Road Accident In Uttarkashi चिन्यालीसौड़-स्यांसू पुल मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर टिहरी झील में समा गई। कार में स्यांसू गांव के प्रधान सहित तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों लापता हैं। कार दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी शुक्रवार शाम को तब मिली, जब कुछ स्थानीय निवासियों ने कार की नंबर प्लेट और बौनट का एक हिस्सा सड़क पर गिरा तथा पैराफिट का एक हिस्सा भी टूटा हुआ देखा ।

उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि चिन्यालीसौड़ के राजस्व क्षेत्र बल्डोगी के अंतर्गत स्यांसू पुल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में चश्मदीदों के अनुसार तीन व्यक्ति सवार बताए जा रहे हैं, जो शुक्रवार की शाम को स्यांसू पुल से बल्डोगी की ओर आ रहे थे। कार में सवार व्यक्तियों में टिहरी जनपद के स्यांसू गांव के प्रधान शीशपाल, सोनवीर उर्फ सोनू निवासी दरवालगांव, जनपद टिहरी गढ़वाल और शेर सिंह पुत्र नैन सिंह निवासी ल्वारका, जनपद टिहरी गढ़वाल बताए जा रहे हैं।

मौके के लिए धरासू पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व विभाग कर टीम मौके पर हैं। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें समाने आ रही हैं। शनिवार सुबह झील में गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू किया जाएगा।जो व्यक्ति कार में बताए जा रहे हैं उन व्यक्तियों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं और वे अपने घर में भी मौजूद नहीं हैं।

दुर्घटना के मृतकों का अंतिम संस्कार

चमोली की बिरही निजमूला मोटर मार्ग पर बीते दिन हुई जेसीबी दुर्घटना में मारे गए तीनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।बीते दिन बिरही निजमूला मोटर मार्ग पर लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन ब्यारा गांव के निकट खाई में गिर गई थी। इसमें जेसीबी चालक सगर गांव निवासी आनंद सिंह रावत, सैँजी निवासी जेठुली देवी व गाड़ी गांव निवासी जेठा लाल की मौत हो गई थी। बीती सायं को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव पोस्टमार्टम गृह में ही रखे गए थे। सुबह दो शवों का चमोली स्थित श्मशान घाट पर जबकि एक शव का बिरही श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार बाईपास पर देर रात हुए सड़क हादसे में युवक की मौत, एक की हालत गंभीर

chat bot
आपका साथी