जिला मुख्यालय में गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी राज्य कर्मचारी घोषित करने और वेतनभोगी बनाने की मांग को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:30 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:30 PM (IST)
जिला मुख्यालय में गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता
जिला मुख्यालय में गरजीं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: राज्य कर्मचारी घोषित करने और वेतनभोगी बनाने की मांग को लेकर उत्तरकाशी कलक्ट्रेट में आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी नौटियाल के नेतृत्व में भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड़ की आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता मुख्य बाजार में बाबा काली कमली धर्मशाला में एकत्रित हुए। आश्रम परिसर में संगठन कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांगों पर चर्चाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद संगठन कर्मचारी जुलूस के साथ जिला कलक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा देवी, भटवाड़ी ब्लाक अध्यक्ष राज्यश्री रतूड़ी, ब्लाक अध्यक्ष चिन्यालीसौड़ बसंती रावत, राजवंती परमार, संगीता सेमवाल, पुष्पा सेमवाल, रेखा व्यास, बंसती रमोला,लखनी देवी, विनीता उनियाल, परवीन वेग, सीबी बिष्ट, मीरा बिष्ट, नर्मदा डबराल, बीना भारती, अंबिका जोशी, भागीरथी उनियाल, सुशीला रावत, आरती पंवार, गीता डम्टा, भागीरथी जोशी, अनीता, रत्ना पंवार, दशरथी जोशी आदि मौजूद थे।

------------

नौगांव चौराहे पर दिया धरना

नौगांव: ब्लाक संगठन नौगांव के आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के लेकर जुलूस निकाला और नौगांव चौराहे पर धरना दिया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अबला चौहान, मनोरमा नौटियाल, बामू रावत, उर्मिला, रीता, रोशनी, कौशल्या, संगीता, शकुंतला भरोसी, सरोज, रीता, दर्शनी, रेशमा आदि मौजूद थे। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राम प्रसाद सेमवाल, प्रदेश ओबीसी सचिव राजेश रावत, कृपाल सिंह, तारिया लाल ने आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं की मांगों का समर्थन किया।

--------

मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

पुरोला: राज्य कर्मचारी घोषित करने और उचित मानदेय देने सहित चार सूत्रीय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं, सहायिकाओं व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने रैली निकाली। साथ ही बाल विकास कार्यालय में धरना दिया। साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मांगों का निस्तारण करने और 2018 में हुए समझौते पर अमल करने की मांग की। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष नीरू रावत, प्रमीला देवी, आशा देवी, मेनका, बीना देवी, मीना देवी, शर्मीला देवी, प्रतिमा देवी, सुलोचना देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी