मास्क न पहनने पर पुलिस ने किया 60 का चालान

कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने वालों की संख्या कम नहीं आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 07:12 PM (IST)
मास्क न पहनने पर पुलिस  ने किया 60 का चालान
मास्क न पहनने पर पुलिस ने किया 60 का चालान

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : कोरोना महामारी के बीच मास्क न पहनने वालों की संख्या कम नहीं है। लगातार होते चालान कार्रवाई इसकी तस्दीक कर रहे हैं। सोमवार दोपहर को उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उत्तरकाशी बाजार में 60 चालान काटे तथा 12 हजार रुपये जुर्माना वसूला।

पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद भी कई व्यक्ति सुधरने का तैयार नहीं है। जब पकड़े जा रहे हैं तब कई बहाने बनाते दिखे। जैसे, सर जल्दबाजी में था, इसलिए मास्क घर पर ही भूल आया। इस बार माफ कर दो, आगे ध्यान रखूंगा और हमेशा मास्क लगाकर रखूंगा। सर मास्क तो है लेकिन सांस लेने में परेशानी होती है, इसलिए मास्क जेब में डालकर रखता हूं। पुलिस को देखते ही या फिर भीड़ में मास्क पहन लेता हूं। लेकिन, इन बहानों को दरकिनार कर पुलिस प्रशासन चालान काट रहा है। मास्क न पहनने वालों के दो सौ रुपये का चालान किया जा रहा। उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोरोना महामारी में मास्क एंटी वैक्सीन है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी और मुंह पर मास्क जरूरी है। लेकिन कुछ व्यक्तियों की लापरवाही की वजह से जिले में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। मास्क से परहेज जानलेवा साबित हो सकता है। प्रशासन की ओर से बार-बार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद भी कई व्यक्ति बेपरवाह नजर आ रहे हैं। इसी लापरवाही को देखते हुए बिना मास्क के घूमने वालों के चालान काटने जा रहे हैं। आगे इस अभियान को और अधिक तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी