पुलिया की एप्रोच बही तीन गांवों का संपर्क कटा

लगातार हो रही हो रही बारिश ने सरबडियार क्षेत्र मे जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। किमडार छानिका और पौंटी गांव को जोड़ने वाली आरसीसी पुलिया का एप्रोच मार्ग बह गया है जिससे दो गांवों की आवाजाही बाधित हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:56 PM (IST)
पुलिया की एप्रोच बही तीन गांवों का संपर्क कटा
पुलिया की एप्रोच बही तीन गांवों का संपर्क कटा

संवाद सूत्र, पुरोला: लगातार हो रही हो रही बारिश ने सरबडियार क्षेत्र मे जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। किमडार, छानिका और पौंटी गांव को जोड़ने वाली आरसीसी पुलिया का एप्रोच मार्ग बह गया है, जिससे दो गांवों की आवाजाही बाधित हो गई है। वहीं बालिया गदेरे पर वन विभाग की पुलिया कुछ वर्ष पहले क्षतिग्रस्त होने के कारण ग्रामीणों को अपने खेतों तक जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा है। इससे कई बार लोग पानी के तेज बहाव में बह जाते हैं। सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पिछले तीन दिनों से सरबडियार पट्टी के सर, पौंटी, किमडार, गोल, छानिका, डिगाड़ी, लेवटाड़ी और कासलौं गांव में बारिश हो रही है। बारिश के कारण बरसाती नदियां अपने उफान पर हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य चंडिका देवी व प्रधान सुमित्रा देवी ने बताया कि किमडार, गोल व छानिका तीन गांव को जोड़ने और आवाजाही के लिए पौंटी गदेरे पर आरसीसी पुलिया की एप्रोच बृहस्पतिवार की रात को बह गई है। इसी जगह लोनिवि ने दो वर्ष पहले लगाई गई थी। वहीं बालिया गदेरे पर अपर यमुना वन प्रभाग का लकड़ी की पुलिया थी। जो कुछ वर्ष पहले क्षतिग्रस्त हो गई थी। लेकिन, इन दिनों गदेरे में उफान होने के कारण किमडार व डिगांडी के ग्रामीणों अपने खेतों तक जाने के लिए जान जोखिम में डालकर जाना पड़ रहा है। डिगाड़ी निवासी कैलाश रावत ने बताया कि दारसों तोक में ग्रामीणों के चौलाई के खेत हैं। जहां इन दिनों निराई गुडाई का कार्य चल रहा है।

शुक्रवार को निराई-गुड़ाई को जाने वाली डिगाड़ी की महिलाओं ने गदेरे में बल्लियां लगाई तथा जान जोखिम में डालकर आवाजाही की।

chat bot
आपका साथी