आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोश

नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रामा सिरांई पट्टी के 22 गांव को जोड़ने वाले आम रास्ते पर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोश
आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर आक्रोश

पुरोला: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट रामा सिरांई पट्टी के 22 गांव को जोड़ने वाले आम रास्ते पर कुछ व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर दिया है। जिससे मोक्ष घाट और गांव का रास्ता बंद हो गया है। इससे स्थानीयजनों में खासा आक्रोश है।

शुक्रवार को नगर वासियों व रामा सिरांई के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मुलाकात की। जिन्होंने आम रास्ते का अतिक्रमण हटाने समेत अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही अतिक्रमण न हटने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी। ज्ञापन देने वालों में कृष्णा राणा, रामाश्री, मदनमोहन सिंह, दिनेश सिंह, श्यामलाल, दीपक कुमार, जयवीर, रोशन लाल, राकेश चंद्र, मोहन, रमेश कुमार मौजूद थे। (संसू)

chat bot
आपका साथी