Uttarkashi Road Accident: उत्‍तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्‍त, उत्‍तर प्रदेश के एक यात्री की मौत; तीन घायल

Uttarkashi Road Accident बीती देर रात गंगोत्री हाईवे पर डबरानी और गंगनानी के बीच एक कार खाई में गिरने से उत्‍तरप्रदेश के औरैया एक यात्री की मौत हो गई तीन यात्री गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। है

By Sunil NegiEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 08:04 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 08:12 AM (IST)
Uttarkashi Road Accident: उत्‍तरकाशी में गंगोत्री राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्‍त, उत्‍तर प्रदेश के एक यात्री की मौत; तीन घायल
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबरानी व गंगनानी के बीच यात्रियों का एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी। Uttarkashi Road Accident गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार देर रात डबरानी और गंगनानी के बीच एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल का उपचार जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है। कार सवार यात्री दर्शनों के लिए गंगोत्री जा रहे थे।

बीती गुरुवार देर रात करीब दस बजे एक स्विफ्ट कार भटवाड़ी से हर्षिल की ओर जा रही थी। लेकिन, गंगोत्री धाम से 45 किमी पहले उत्तरकाशी की ओर से गंगनानी के निकट कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में गिरी। भंगेली गांव के ग्रामीणों ने कार गिरने की सूचना गंगनानी में ग्रामीणों को दी। हर्षिल से टीकाकरण करके लौट रहे डा. शैलेंद्र बिजल्वाण ने घटना की सूचना जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के स्वयंसेवक राजेश रावत को दी। गंगनानी से राजेश रावत अन्य ग्रामीणों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद तीन घायलों को खाई से निकाला गया। जबकि, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर दम तोड़ने वाले व्यक्ति के शव को भी सड़क तक पहुंचाया।

घायलों को पीएचसी भटवाड़ी में डा. शैलेंद्र बिजल्वाण ने प्राथमिक उपचार दिया, जहां से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र सिंह पटवाल ने बताया कि घायलों में रिशेष उर्फ अंशुल निवासी सत्येश्वर नगर औरेया उत्तर प्रदेश, रमेश सिंह निवासी बनारसी दास औरेया उत्तर प्रदेश, विशाल कुशवाह निवासी सत्येश्वर नगर औरेया उत्तर प्रदेश हैं। जबकि, हर्ष मिश्रा निवासी औरेया उत्तर प्रदेश की घटनास्थल पर मौत हो गई।

डेढ़ घंटे बंद रहा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे, परेशानी

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कमांद के पास सुबह मलबा आने के कारण करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा। इसके कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बारिश के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कमांद के पास मलबा आने के कारण सुबह करीब सात बजे बाधित हो गया। राजमार्ग बाधित होने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। 

यह भी पढ़ें:-सिस्टम की खामी से दर्द दे रही हैं सड़कें, कागजों से बाहर ही नहीं निकल पा रही थर्ड पार्टी आडिट की कवायद

chat bot
आपका साथी