खाद्य कारोबारी के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरूकता अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:56 PM (IST)
खाद्य कारोबारी के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी
खाद्य कारोबारी के लिए अब ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

संवाद सूत्र, पुरोला: खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जागरूकता अभियान चलाया। साथ ही वस्तुओं के कारोबार एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए।

प्रभारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी ने कहा कि जो व्यापारी गाइड लाइन का पालन नहीं करेगा, उसके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग एक नवंबर 2020 से नया फूड सेफ्टी ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर रहा है। पोर्टल में खाद्य कारोबारी को अपना ऑनलाइन लाइसेंस रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। साथ ही इस सिस्टम के तहत खाद्य पदार्थों के बारे में ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो सकेगी। जागरूकता अभियान में व्यापार मंडल के प्रांतीय मंत्री उपेंद्र असवाल, उपाध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल व यमुना घाटी के जिला मंत्री अरविद खंडूरी व व्यापार मंडल पुरोला के अध्यक्ष जगमोहन नौटियाल, महामंत्री जयेंद्र रावत, राकेश पंवार आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी