अब आंदोलन की तैयारी में डीएलएड प्रशिक्षित

बीते दो सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 650 डीएलएड प्रशिक्षित परेशान हैं। प्रशिक्षित डीएलएड धारक अब आंदोलन की राह ढूंढने लगे हैं। इसको लेकर उत्तरकाशी के डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:40 PM (IST)
अब आंदोलन की तैयारी में डीएलएड प्रशिक्षित
अब आंदोलन की तैयारी में डीएलएड प्रशिक्षित

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : बीते दो सालों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे 650 डीएलएड प्रशिक्षित परेशान हैं। प्रशिक्षित डीएलएड धारक अब आंदोलन की राह ढूंढने लगे हैं। इसको लेकर उत्तरकाशी के डीएलएड प्रशिक्षितों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

डीएलएड प्रशिक्षितों ने कहा कि वर्ष 2019 में पासआउट होने के बाद अभी तक नियुक्ति नहीं मिल पायी है। डीएलएड प्रशिक्षित व प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की प्रदेश महिला उपाध्यक्ष दीक्षा राणा का कहना है डायट डीएलएड संघ के धरने के बाद उत्तरकाशी में माह नवंबर 2020 में 200 पदों पर विज्ञापन जारी किया था, जिसमें 200 पदों के सापेक्ष लगभग 26000 फार्म प्राप्त हुए। इसमें जिला स्तर पर विज्ञापन पर समयबद्ध रूप से कार्यवाही नहीं हुई है। प्रत्यावेदन और मेरिट आउट करने का काम निदेशालय स्तर से स्पष्ट आदेश न होने के कारण, शासन स्तर पर भर्ती की धीमी प्रक्रिया, उच्च न्यायालय में प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा रहे इन-सर्विस डीएलएड अध्यापकों और बीएड योग्यताधरियों के वादों के कारण भर्ती प्रक्रिया बाधित हो रही है। वादों पर निदेशालय स्तर से उचित कार्रवाई न किए जाने के कारण भी यह भर्ती पिछले लगभग 10 माह से लटकी हुई है। इस तरह तमाम अटकलों के चलते डीएलएड धारकों को बेवजह की मार झेलनी पड़ रही है। इनका कहना है कि यदि डीएलएड धारकों की नियुक्ति प्रक्रिया तेज नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में हिमाशु जोशी, अनुज जोशी, अखिलेश गौड़ आदि मौजूद थे। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

संवाद सूत्र, डामटा : भारतीय जनता पार्टी बर्नीगाड़-डामटा मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल अध्यक्ष बचन सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष नारायण सिंह चौहान एवं भाजपा जिला महामंत्री सत्येन्द्र राणा ने भी शिरकत की। बैठक में जिला उपाध्यक्ष सरदार सिंह राणा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कुशलानन्द नौटियाल, मंडल उपाध्यक्ष सरदार सिंह चौहान, शांता रावत, हेमलता डोभाल, चैन सिंह रावत, प्रधान विनिता गौड़, सुषमा वर्मा, अरविना चौहान, जयपाल पंवार, दिनेश चौहान,महावीर शाह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी