उत्तरकाशी में खुला पहला मॉल, 51 युवाओं को मिला रोजगार

कोरोना संक्रमण काल में सबसे अधिक असर अगर किसी पर पड़ा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
उत्तरकाशी में खुला पहला मॉल, 51 युवाओं को मिला रोजगार
उत्तरकाशी में खुला पहला मॉल, 51 युवाओं को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: कोरोना संक्रमण काल में सबसे अधिक असर अगर किसी पर पड़ा है तो वह बाजार। लेकिन, अब धीरे-धीरे मंदी के दौर से गुजर रहे बाजार में रौनक लौटने लगी है। आस्ट्रेलिया से एमबीए की पढ़ाई कर लौटे स्थानीय युवा व्यवसायी चिटू मटूड़ा एवं दीपक मटूड़ा ने उत्तरकाशी में पहला मॉल खोला है। जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया गया है।

मॉल का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से बाजार की रौनक लौटने के साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी तैयार होंगे। इस मॉल में 51 स्थानीय युवाओं को रोजगार मिला है। जिसमें 15 युवतियां शामिल हैं। शहर में आने वाले दिनों में ऐसे मॉल खुलते हैं तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मॉल स्वामी चिटू मटूड़ा ने बताया कि इस मॉल में रेडीमेड गारमेंट्स उपलब्ध हैं। जल्द ही जूते, ज्वेलरी आदि भी उपलब्ध रहेंगे। मौके पर मौजूद राजेश पंवार, आशीष नौटियाल, माधवेंद्र रावत, कृष्णा नौटियाल आदि ने जिले में इस तरह की पहल की सराहना की। उद्घाटन मौके पर देहरादून से आए रिलायंस ट्रेंड्स के प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट, आकाश, स्टोर प्रबंधक सुबोध आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी