जन प्रतिनिधियों ने किया हंगामा, ईई को हटाने की मांग

कोरोना काल और लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को मोरी क्षेत्र पंचायत की बीडीसी बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:03 PM (IST)
जन प्रतिनिधियों ने किया हंगामा, ईई को हटाने की मांग
जन प्रतिनिधियों ने किया हंगामा, ईई को हटाने की मांग

संवाद सूत्र, पुरोला: कोरोना काल और लॉकडाउन के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को मोरी क्षेत्र पंचायत की बीडीसी बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लोनिवि और पीएमजीएसवाई की सड़कों के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे सुविधा शुरू करने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता के बैठक में न आने पर जनप्रतिनिधियों ने हंगामा किया। साथ ही अधिशासी अभियंता को हटाने की मांग करते हुए चहेते ठेकेदारों को कार्य देने का भी आरोप लगाया गया।

गुरुवार को क्षेत्र पंचायत प्रमुख बचन पंवार की अध्यक्षता में मोरी की बीडीसी बैठक में तीन वर्ष पूर्व सांकरी में घोषित उप तहसील को सुचारू करने की मांग की गई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि पीएचसी में एक माह पहले एक्स-रे मशीन उपलब्ध हो गई है, लेकिन अभी तक एक्स-रे सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत व प्रमुख बचन पंवार ने सिचाईं विभाग पर चर्चा के दौरान निर्माणदायी विभागीय अधिकारियों पर ठेकेदारी प्रथा पनपाने व जनप्रतिनिधियों की योजनाओं को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया। ब्लॉक प्रमुख बचन पंवार व प्रधान सोबेंद्र सिंह ने मोरी क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था के निजीकरण के बाद से गडूगाड़, सांकरी, डामटी, थुनारा, खिडमी, देवजानी व आराकोट में बिजली आपूर्ति सुचारू न होने का मुद्दा उठाया। साथ ही उन्होंने बिजली सप्लाई व्यवस्था को निजीकरण से हटाने की मांग की। प्रधान भीतरी राजीव कुंवर ने कहा कि खन्यासणी, मसरी, भीतरी आदि गांवों में कंपनी की बिछाई लाइन जगह-जगह झूल रही है। झूलती तारों की चपेट में दो ग्रामीण भी आए हैं। कलाप गांव की प्रधान राधिका राणा ने कहा कि उनके गांव में नियमित रूप से बिजली आपूर्ति नहीं है। उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग भी उठाई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रकाश चंद डंडरियाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी डीसी सेमल्टी, बीडीओ डीडी डिमरी, तहसीलदार बीएल शाह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी