होटल-ढाबों के बाहर चस्पा करें वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना

चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:31 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:31 PM (IST)
होटल-ढाबों के बाहर चस्पा करें वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना
होटल-ढाबों के बाहर चस्पा करें वैक्सीनेशन से संबंधित सूचना

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के सफल संचालन एवं कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे होटल व ढाबे के स्टाफ, जिन्होंने कोविड के दोनों टीके लगवा लिए हैं, वे अपने होटल और ढाबे के बाहर अपनी वैक्सीनेशन की सूचना चस्पा करें। ताकि बाहर से आने वाले यात्री व श्रद्धालु बिना भय के उस होटल में ठहर सकें। इनमें जनपद की स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल, ट्रक, बस यूनियन, होटल एसोसिएशन, टैक्सी-मैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं सावधानियों को लेकर स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी जरूरी है। ताकि ग्रामीण स्तर तक जनमानस को कोविड-19 संक्रमण को लेकर जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्ग के पड़ावों पर स्थित होटल, ढाबा चलाने वाले कर्मियों को मास्क वितरित किया जाए ताकि वे सभी स्वयं भी मास्क पहनें और जो उनके पास बिना मास्क आएं उन्हें भी मास्क पहनाएं। टैक्सी, मैक्सी, बस के वाहन चालक, जिनकी वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं वे भी अपने वाहन के बाहर वैक्सीनेशन की सूचना चस्पा करें। ताकि बाहर से आने वाले यात्री कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए अपनी यात्रा सुगम कर सकें। रेडक्रास को चेकपोस्ट डामटा, दोबाटा (बड़कोट) व जानकीचट्टी में वालिटियर की तैनाती करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी तीरथ पाल सिंह, उप जिलाधिकारी मीनाक्षी पटवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी केएस चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन जनमंच के अध्यक्ष द्वारिका सेमवाल सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी