उत्तरकाशी में यात्री बस खाई में गिरी, 14 लोगों की हुई मौत

उत्तरकाशी के जानकीचट्टी से विकासनगर जा रही निजी कंपनी की बस डामटा के निकट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गर्इ।

By BhanuEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:42 PM (IST)
उत्तरकाशी में यात्री बस खाई में गिरी, 14 लोगों की हुई मौत
उत्तरकाशी में यात्री बस खाई में गिरी, 14 लोगों की हुई मौत

उत्तरकाशी, जेएनएन। विकासनगर हरबर्टपुर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और परिचालक समेत 14 अन्य यात्री घायल हो गए। गंभीर छह घायलों का हेली रेस्क्यू करके देहरादून में जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल अस्पताल दाखिल कराया गया, जबकि अन्य को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 35 सीटर बस में 28 यात्री सवार थे। बस रविवार सुबह उत्तरकाशी के जानकीचट्टी से विकासनगर (देहरादून) के लिए चली थी। हादसे की वजह बस के अगले पहिये की कमानी का हुक टूटना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

हादसा दोपहर करीब सवा बारह बजे विकासनगर हरबर्टपुर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा से तीन किलोमीटर पहले किमथात के पास हुई। अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में समाने से बस के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि अगले पहले की कमानी का हुक टूटने की वजह से बस अनियंत्रित हुई। डामटा और नौगांव थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

दुर्गम इलाका होने की वजह से रेस्क्यू में दिक्कतें पेश आईं। टीम ने रस्सियों के सहारे 15 घायलों को खाई से निकाला। इनमें एक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में दम तोड़ दिया, जबकि 13 अन्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। मृतकों में एक किशोरी, दो महिलाएं और उत्तरकाशी के नौगांव ब्लाक के डरौंगी गांव के प्रधान समेत 17 पुरुष शामिल हैं। उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने हादसे में 14 यात्रियों के मरने और और इतनी ही संख्या में यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की। डीएम ने खुद मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करवाया।

दो की अंगुली पर स्याही का निशान

मृतकों में दो की अंगुली पर स्याही का निशान भी मिले। इसे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह सुबह निकाय चुनावों में अपना वोट डालने के बाद बस में सवार हुए थे। 

दुर्घटना में हुए घायल रमेश चंद गैरोला पुत्र बुद्धिराम निवासी नया गांव पटेलनगर देहरादून (चालक) पूर्ण चंद पुत्र अमर चंद, तुनाल्का बडकोट उत्तरकाशी (परिचालक) सुषमा पत्नी मनीष कुमार निवासी सहारनपुर उप्र मनीष कुमार पुत्र समेर सिंह निवासी सहारनपुर उप्र चैन सिंह पुत्र गबरू निवासी बडकोट, उत्तरकाशी  विजय जोशी पुत्र दयाधर जोशी निवासी पुरोला उत्तरकाशी  विपिन पुत्र जुगिया लाल निवासी कामर लखामंडल देहरादून सुरेश पुत्र दलेबू निवासी गोदिन नौगांव उत्तरकाशी  किरन पुत्री सुरेश निवासी गुदिन नौगांव उत्तरकाशी हेमराज खत्री पुत्र हीरा सिंह खत्री निवासी बडकोट उत्तरकाशी  अनिल कुमार पुत्र मुसिया निवासी ब्रह्मखाल उत्तरकाशी सोना देवी पत्नी शशि पाल निवासी लुदेरा कालसी देहरादून  वर्षा पुत्री लायक राम निवासी मरोड़ नैनबाग टिहरी  विजेंद्र सिंह पुत्र मुंशी राम निवासी जगदीशपुर, बगरवा बिहार 

इनकी गई जान बबलू दास (38) पुत्र कमल दास प्रधान डरोगी उत्तरकाशी सुनीता (38) पत्नी सुरेश निवासी गुदिन उत्तरकाशी  बलवीर दास (30) पुत्र खजानदास निवासी कंडाई उत्तरकाशी   मनोज कुमार (26) बंतीलाल निवासी खुरमोला सरतली डुंडा उत्तरकाशी बर्फ सिंह (38) रतन सिंह निवासी सिंगुणी बर्नीगाड़ उत्तरकाशी 10 लोगों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। 

यह भी पढ़ें: पंतनगर में जर्जर झूलते पुल से गिरकर विश्वविद्यालय कर्मी की मौत  

यह भी पढ़ें: क्रेन से टकराने पर बाइक सवार बीटेक के छात्र की मौत 

यह भी पढ़ें: दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में दो युवकों की मौत, चार घायल

chat bot
आपका साथी