माघ मेले में उमड़ रही भारी भीड़

उत्तरकाशी: पौराणिक माघ मेले के पांचवें दिन भी भारी भीड़ उमड़ी। हर दिन बढ़ रही भीड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:50 PM (IST)
माघ मेले में उमड़  रही भारी भीड़
माघ मेले में उमड़ रही भारी भीड़

उत्तरकाशी: पौराणिक माघ मेले के पांचवें दिन भी भारी भीड़ उमड़ी। हर दिन बढ़ रही भीड़ से विशाल रामलीला मैदान छोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। मेले में सुबह से शाम तक इतने लोग एकत्र हो रहे हैं कि मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए पसीना बहना पड़ रहा है। जिले की गंगा एवं यमुना घाटी क्षेत्र के दूरस्थ गांवों से लोग मेले में जुट रहे हैं। कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

पौराणिक माघ मेले के पांचवें दिन मेले की व्यवस्थाएं देखने जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा और जिला पंचायत के अन्य पदाधिकारियों ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत जशोदा राणा ने कहा कि स्थानीय मेले हमारी लोक संस्कृति की धरोहर हैं और इस धरोहर को संरक्षित रखने में मेलों के आयोजनों की अहम भूमिका है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य पवन नौटियाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पौराणिक माघ मेले में पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लें। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य मंगला राणा, जितेंद्र ¨सह, हर्ष अग्निहोत्री सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी