नशे से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की दी जानकारी

उत्तरकाशी नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत सिविल जज (सी.डि.) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 05:46 PM (IST)
नशे से संबंधित विभिन्न  प्रावधानों की दी जानकारी
नशे से संबंधित विभिन्न प्रावधानों की दी जानकारी

उत्तरकाशी : नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के तहत सिविल जज (सी.डि.) व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी दुर्गा शर्मा ने जिले के एक कोचिग सेंटर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से संबंधित विभिन्न प्रावधान एवं नशा मुक्ति देवभूमि के अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने उत्तरकाशी जिले में गठित स्पेशल ड्रग्स यूनिट तथा उनके कार्यों के बारे में बताया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी के पराविधिक कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका बाड़ाहाट उत्तरकाशी के वार्ड नंबर 11, ज्ञानसू, मांडौं, भटवाड़ी और उत्तरकाशी में अभियान के अंतर्गत जंगलों में उग रहे भांग एवं पोस्त के पौधों को नष्ट करने की अपील की। पैरालीगल वालंटियर (पीएलवी) ने ग्रामीणों के सहयोग से भांग एवं पोस्त के पौधों को नष्ट किया। ग्रामीणों के माध्यम से उन्होंने नशा मुक्ति प्रचार पैंपलेट भी वितरित किए। इस मौके पर विजयचंद, दीपक कुमार राणा, दिनेश कंसवाल, राजेश व्यास, अवतार सिंह रावत आदि शामिल थे। (संस)

chat bot
आपका साथी