परीक्षा: उत्तरकाशी में कौशल रावत रहे अव्वल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला के कौशल रावत ने 98.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा धनवंतरी पब्लिक स्कूल नौगांव के श्रेय डिमरी ने 98.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा और जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला की सृष्टि राणा ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:04 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:56 PM (IST)
परीक्षा: उत्तरकाशी में कौशल रावत रहे अव्वल
परीक्षा: उत्तरकाशी में कौशल रावत रहे अव्वल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला के कौशल रावत ने 98.8 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा धनवंतरी पब्लिक स्कूल नौगांव के श्रेय डिमरी ने 98.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरा और जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला की सृष्टि राणा ने 98 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मंगलवार को सीबीएसई हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तरकाशी में भी छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के विभिन्न स्कूलों में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। जनपद में केंद्रीय विद्यालय, ऋषिराम शिक्षण संस्थान, महर्षि विद्या मंदिर, आदि शंकराचार्य शिक्षण संस्थान उत्तरकाशी और जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला में सीबीएसई हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल अच्छा रहा। जवाहर नवोदय विद्यालय पुरोला के समर्थ रांगड ने 96.8 फीसद अंक प्राप्त किए, जबकि धनवंतरी पब्लिक स्कूल नौगांव की स्नेहा उनियाल ने 96.4 तथा नितिश कुमार ने 92.8 फीसद अंक प्राप्त किए। केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी की खुशी शुक्ला और अर्पिता ने 96.2 फीसद अंक प्राप्त किए। प्रिया और पल्लवी भट्ट ने 94.8 फीसद, आंचल ने 94.6 फीसद, रानी डिमरी ने 93.4 फीसद और संजना ने 92 फीसद अंक प्राप्त किए। महर्षि विद्या मंदिर ज्ञानसू उत्तरकाशी में आदित्य बिष्ट ने 96.8 फीसद, अनुष्का रावत 96 फीसद, सूरज चंद 95.4 फीसद, चेतन बिष्ट 95 फीसद, कंचन बिष्ट 93.8 फीसद, आहना सिंह 93.8 फीसद, कार्तिक थपलियाल और प्रांजल कुकरेती 93 फीसद अंक प्राप्त किए। केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्या मनीषा मखीजा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी