अवर अभियंताओं ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

लंबित मांगों को लेकर विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
अवर अभियंताओं ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
अवर अभियंताओं ने लंबित मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : लंबित मांगों को लेकर विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के बैनर तले तिलोथ विद्युत गृह में केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित हुई। साथ ही ऊर्जा निगम के प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

बैठक में ऊर्जा निगमों के प्रबंधन की ओर से निगम में कार्य कर रहे अवर अभियंता संवर्ग की समस्याओं पर अनदेखी का आरोप लगाया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि कई बार प्रबंधन को ज्ञापन प्रेषित किए जा चुके हैं। लेकिन आज तक कोई वार्ता नहीं की गई। इसके कारण अवर अभियंताओं में आक्रोश है। संगठन 16 अक्टूबर से हर दिन ज्ञापन और ईमेल के जरिये शासन तक अपनी लंबित मांगों को पहुंचा रहा है। 29 अक्टूबर को सभी परियोजना पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। 5 नवंबर को यूजेवीएनएल मुख्यालय पर संगठन की ओर से एक दिवसीय उपवास किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन से मांग की है कि तीनों विद्युत निगमों में अवर अभियंताओं को अनुमन्य ग्रेड वेतनमान 4600 का लाभ राज्य सरकार के अन्य विभागों की भांति एक जनवरी 2009 से काल्पनिक एवं एक जनवरी 2013 से वास्तविक रूप से दिया जाए। एसीपी का लाभ 9 अनुपात 5 अनुपात 5 वर्षों में प्रदान किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में पंकज सैनी, विपिन राणा, खिलेश पांडेय, संजय कुमार, यशपाल महर, संदीप नेगी, अनूप रावत, नीरज भद्री, अंकित तोमर, हिमाशु सैनी, पवन बिजल्वान, रबिन्द्र तोमर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी