उत्तराखंड क्रिकेट टीम में हुआ ईशाग्र का चयन

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी सीमांत जनपद उत्तरकाशी के क्रिकेट खिलाड़ी ईशाग्र जगूड़ी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:56 PM (IST)
उत्तराखंड क्रिकेट टीम में हुआ ईशाग्र का चयन
उत्तराखंड क्रिकेट टीम में हुआ ईशाग्र का चयन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: सीमांत जनपद उत्तरकाशी के क्रिकेट खिलाड़ी ईशाग्र जगूड़ी का चयन वीनू मांकड़ ट्राफी-2021-22 के लिए उत्तराखंड की टीम में हुआ है। उत्तरकाशी जिला क्रिकेट एसोसिएशन और स्थानीयजन ने ईशाग्र जगूड़ी के चयन पर खुशी व्यक्त की है।

इस बार क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड ने वीनू मांकड़ ट्राफी के लिए 15 दिन का कैंप बेंगलुरू में आयोजित किया। कैंप में मुंबई अंडर 19 एवं कर्नाटका अंडर 19 के साथ खेले गए अभ्यास मैच में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ईशाग्र जगूड़ी उत्तराखंड की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। ईशाग्र की शुरुआती शिक्षा उत्तरकाशी में हुई। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि होने के कारण देहरादून, मुंबई, बेंगलुरू आदि कई शहरों में निरंतर कोचिंग एवं मैच खेले। इस से पहले भी वह 2018-19 में उत्तराखंड की टीम से विजय मर्चेंट ट्राफी (अंडर-16) में खेल चुके हैं। इस बार वह उत्तराखंड वीनू मांकड़ ट्राफी के एलिट ग्रूप डी में है। जिसके मैच 28 सितंबर से हैदराबाद में शुरू होने हैं। ईशाग्र जगूड़ी के पिता विशेष जगूड़ी उत्तरकाशी के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी हैं तथा दादा प्रसिद्ध साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी हैं। ईशाग्र के चयन पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उत्तरकाशी के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, जिला क्रीड़ाधिकारी निधि बिजोला, राज्य आंदोलनकारी शरद रावत, उत्तरकाशी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जावेद खान, माधव जोशी आदि ने खुशी व्यक्त की तथा उत्तरकाशी के लिए इसे एक उपलब्धि बताया। उत्तरकाशी जनपद से लगातार खेल क्षेत्र में प्रतिभाएं उभर रही हैं। गत अगस्त माह में उत्तरकाशी के नौगांव ब्लाक के जरड़ा गांव निवासी मोनिका चौहान का चयन उत्तराखंड महिला रणजी क्रिकेट टीम के कैंप के लिए हुआ है।

chat bot
आपका साथी