राजकीय शिक्षक संघ देगा एक दिन का वेतन

जागरण संवाददाता उत्तरकाशी जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:23 PM (IST)
राजकीय शिक्षक संघ देगा एक दिन का वेतन
राजकीय शिक्षक संघ देगा एक दिन का वेतन

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के शहीद जवानों की शहादत पर राजकीय शिक्षक संघ शाखा उत्तरकाशी ने गहरा शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। वहीं, संघ से जुड़े शिक्षकों ने इस दुख की घड़ी में शहीदों के आश्रितों को एक दिन का वेतन देने का निर्णय लिया है।

गुरुवार को राजकीय शिक्षक संघ शाखा उत्तरकाशी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने गत 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले की कड़ी ¨नदा की और घटना में सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने पर गहरा दुख प्रकट किया। संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चंद रमोला ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े सभी माध्यमिक शिक्षक स्वेच्छा से शहीदों के परिवारों को आर्थिक सहायता के लिए अपना एक दिन का वेतन देना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को ज्ञापन दिया और जिले के समस्त कोषाधिकारियों व उपकोषाधिकारियों से माध्यमिक शिक्षकों का एक दिन का वेतन सीआरपीएफ के राहत कोष में जमा करवाने की बात कही। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चंद्र रमोला, महामंत्री धीरेंद्र भंडारी, शैलेंद्र नौटियाल, हंशी जोशी, नरेंद्र ¨सह, रमेश कुमार आदि मौजूद थे। वहीं, चिन्यालीसौड़ में शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला तथा एक दिन के वेतन सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिजनों को देने की बात कही। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विकास भंडारी, महामंत्री शांति लाल शाह, विनोद जोशी, मुकेश पंवार, सुरेंद्र, मालवंती रमोला, सविता, सोनम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी