स्पीड क्लाइम्बिग में गौरव व मनीषा को स्वर्ण

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी (निम) के स्पोर्ट क्लाइम्बिग सेंटर में पहली बार स्पोर्ट क्लाइम्बिग का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप और प्रतियोगिता भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आइएमएफ) नार्थ जोन की ओर से आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 03:00 AM (IST)
स्पीड क्लाइम्बिग में गौरव व मनीषा को स्वर्ण
स्पीड क्लाइम्बिग में गौरव व मनीषा को स्वर्ण

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी (निम) के स्पोर्ट क्लाइम्बिग सेंटर में पहली बार स्पोर्ट क्लाइम्बिग का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप और प्रतियोगिता भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आइएमएफ) नार्थ जोन की ओर से आयोजित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया।

स्पोर्ट क्लाइम्बिग एसोसिएशन आफ उत्तराखंड तथा एडवेंचर स्पोर्ट एसोसिएशन आफ उत्तरकाशी के सहयोग यह प्रशिक्षण कैंप व प्रतियोगिता आयोजित की गई। निम में स्पोर्ट क्लाइम्बिग सेंटर बनने के बाद यह पहली प्रतियोगिता व प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ। प्रतियोगिता में स्पीड क्लाइम्बिग सीनियर वर्ग में गौरव पंवार ने प्रथम, नीरज कुमार ने द्वितीय तथा लवराज पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मनीषा पंवार ने प्रथम, अंजलि नेगी ने द्वितीय तथा शीतल तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोल्डरिग प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में शीतल प्रथम, सिमरन द्वितीय, मनीषा तृतीय रही। जबकि बालक सीनियर वर्ग में महादेव प्रथम, प्रियांक द्वितीय और हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोल्डरिग प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में अभय नेगी, अमन नेगी, अमन चौधरी व जूनियर बालिका वर्ग में ज्योति, प्रियल चौधरी व अनुष्का रावत ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर आइएमएफ नॉर्थ जोन के अध्यक्ष एवं निम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि स्पोर्ट क्लाइम्बिग खेल की एक विधा है, जो वर्तमान में बहुत तेजी से विख्यात हो रही है। विश्व के कई देशों में इस खेल को खेला जाता है। 2021 के टोक्यो ओलंम्पिक में मेडल वर्ग में आने के उपरान्त इस खेल की महत्ता तथा रूचि अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट क्लाइम्बिग के निर्देशों के अनुरूप स्पोर्ट क्लाइम्बिग सेंटर तैयार किया गया है। जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए एक आदर्श व आधारभूत संरचना उपलब्ध कराती है। इस मौके पर मेजर आरएस जमनाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश चौहान, दिनेश भट्ट सहित आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी