पंचतत्व में विलीन हुए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उत्तरकाशी के केदारघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र आदित्य रावत ने उन्हें मुखाग्नि दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:40 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:40 PM (IST)
पंचतत्व में विलीन हुए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत
पंचतत्व में विलीन हुए गंगोत्री विधायक गोपाल रावत

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: गंगोत्री विधायक गोपाल रावत शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उत्तरकाशी के केदारघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र आदित्य रावत ने उन्हें मुखाग्नि दी। यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, प्रतापनगर विधायक विजय सिंह पंवार, धनोल्टी विधायक प्रीतम पंवार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, आप नेता कर्नल अजय कोठियाल, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्र ने पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

22 अप्रैल को 64 वर्षीय गोपाल रावत ने देहरादून स्थित गोविद अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार की रात को उत्तरकाशी कोर्ट रोड स्थित उनके आवास पर लाया गया। शुक्रवार को स्वजन, भाजपा कार्यकत्र्ताओं सहित आमजन ने अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में स्थानीयजनों ने पार्थिव शरीर पर फूल बरसा कर श्रद्धांजलि दी। दोपहर को केदारघाट पर पार्टी के झंडे के सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम दर्शन करने पहुंचे उनके बचपन के साथी एवं राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष विजयपाल सजवाण ने कहा कि छात्र जीवन से ही राजनीतिक और सामाजिक सरोकारों में एक साथ शुरुआत करने के बाद कई ऐसे अवसर आए, जब हम अपने दृढ़ इरादों से उत्तरकाशी के जनमानस की सेवा करते रहे। आज मेरे मित्र का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत आघात एवं पूरे जनपद के लिए अपूर्णीय क्षति है। आप पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि गोपाल रावत आमजन के नेता थे। उनका जाना हम सबके लिए बड़ा नुकसान है। उत्तरकाशी के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है।

गौरतलब है कि गोपाल रावत पिछले पांच माह से कैंसर से जूझ रहे थे। उपचार के लिए वे कई बार मुंबई भी गए। श्रद्धांजलि देने वालों में सीएमओ डॉ. डीपी जोशी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र मटूड़ा, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुभाष बडोनी, ठाकुर महेंद्र पाल परमार, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, जगमोहन रावत, पूर्व जिपं सदस्य पवन नौटियाल, लोकेंद्र बिष्ट, जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, संवेदना समूह के अध्यक्ष जेपी राणा, आमोद पंवार, किशोर भट्ट, भाजपा नेता हरीश सेमवाल, जिपं सदस्य चंदन पंवार, शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, सुरेश चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी