मित्र पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बड़ीमणी गांव में डेढ़ वर्षीय बच्ची की एक पुलिस जवान ने मदद की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:09 AM (IST)
मित्र पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल
मित्र पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बड़ीमणी गांव में डेढ़ वर्षीय बच्ची के हाथ का अंगूठा हैंडपंप में फंसने से घायल हो गया। रात को उपचार न मिलने पर मदद के लिए पुलिस का एक जवान आगे आया। जवान ने बच्ची और पिता को अपनी बाइक पर बिठाकर 48 किमी का सफर तयकर उपचार दिलाया।

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बड़ीमणी गांव में डेढ़ वर्षीय बच्ची के हाथ का अंगूठा हैंडपंप में फंस गया। आनन-फानन में बच्ची के माता-पिता उसे नजदीक ही मेडिकल स्टोर में ले गए। लेकिन, रात होने के कारण मेडिकल स्टोर भी बंद थे। घटना का पता जब स्यांसू पुल पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान पवन चौहान को चला, तो वो बच्ची को पिता के साथ अपनी बाइक पर बैठाकर गांव से चार किलोमीटर दूर स्वास्थ्य केंद्र बल्डोगी ले गए। लेकिन, वहां अस्पताल बंद मिला। इसके बाद जवान ने बच्ची को फिर 16 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात होने के कारण बच्ची के स्वजनों को वाहन नहीं मिला। फिर पुलिस जवान ने बच्ची को रात को ही 28 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुंचाया। रात को अपने घर पर ठहराया और शनिवार सुबह फिर बड़ीमणी गांव में पहुंचाया। पुलिस के इस जवान की सहायता पर गांव के लोगों और बच्ची के स्वजनों ने उनका आभार व्यक्त करते हुए जमकर प्रशंसा की। (संस)

chat bot
आपका साथी