क्रमिक अनशन पर डटे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। मंगलवार को भी इन कर्मियों ने अपना क्रमिक अनशन जारी रखा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 10:46 PM (IST)
क्रमिक अनशन पर डटे  चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
क्रमिक अनशन पर डटे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

उत्तरकाशी : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पदोन्नति सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। मंगलवार को भी इन कर्मियों ने अपना क्रमिक अनशन जारी रखा। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह पडियार के नेतृत्व में मंगलवार को वीरेंद्र जोशी, गैणुलाल, केशर सिंह सजवाण, पत्तराम क्रमिक अनशन पर रहे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि उनका पदोन्नति का मामला लंबे से लटका हुआ है। शासन अपने अड़ियल रवैये पर अड़ा हुआ है, जिसके कारण चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपने आंदोलन को अगले चरण में बढ़ाया है। कार्मिकों ने कहा कि जबकि उद्यान विभाग की भांति माली को टेक्निकल करते हुए सहायक बन गया है। इस मौके पर संगठन के सचिव पवन सिंह, गोपी पंवार, अर्जुन सिंह पडियार, शंकरानंद पुरी, संजय सिंह, प्रदीप असवाल, बिहारी लाल आदि मौजूद थे। (जासं) चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने दिया धरना

पौड़ी: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने पदोन्नति एवं ग्रेड वेतन 42 सौ करने की मांग को लेकर सीएमओ कार्यालय परिसर में सोमवार को धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं का कहना है कि वे दो सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार से गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी मांग पर अमल न किए जाने से उन्हें धरना देने जैसे कदम उठाने को बाध्य होना पड़ा है। इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद नौडियाल, महामंत्री जसपाल सिंह रावत आदि शामिल थे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के आंदोलन को पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल, मिनिस्ट्रीयल फैडरेशन के जिला सचिव संजय नेगी, जसपाल रावत ने भी समर्थन दिया है।

----------------------

chat bot
आपका साथी